सटोरियों पर गीरी गाज, पुलिस ने कसा सिकंजा*
विजयराघवगढ़ पुलिस की एक और कार्यप्रणाली सामने आई पुलिस ने सट्टा काटने वालो पर शिकंजा कसा कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन कटनी के निर्देशन, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रीतेश शर्मा के साथ पुलिस टीम ने सटोरियों पर की कडी कार्यवाही। पुलिस की काबिलेतारीफ हरकत से अपराधियों सटोरियों मे दहस्त का महौल है। थाना प्रभारी रितेश का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सटोरियों पर कडी कार्यवाही की गयी है। आज दिनांक 16/12/2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही थी इसी तारतम्य मे विजयराघवगढ़ एवं ग्राम सिनगौड़ी में रेड कर अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के आशय से सट्टा पट्टी पर अंक लिखते हुये एक राहुल कुचबदिया पिता स्व. पूरनलाल कुचबदिया उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 विजयरघवगढ़ दूसरा धर्मेन्द्र साहू पिता मुन्नालाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिनगौड़ी तिसरा कल्लू सोनी पिता स्व. लक्षमन सोनी उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 05 विजयराघवगढ़ को सट्टा पट्टी काटते रंगे हांथ पकड़कर बदमाशों के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत मामला रजिस्टर्ड कर विधि अनुसार कार्यवाही की गई। सट्टा पट्टी समाज को खोखला कर रहा है। जिस पर अंकुश लगाया जा रहा है।