30 हजार की रिश्वत लेते बिजली कंपनी का जेई गिरफ्तारः मैहर में रीवा लोकायुक्त टीम की एक घंटे में दूसरी कार्रवाई*
लोकायुक्त रीवा की टीम ने मैहर में मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे एक घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। यहां ताला में बिजली कंपनी का प्रभारी जेई को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है।
ताला निवासी फरियादी सुशील कुशवाहा ने रीवा संभाग के लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि बिजली विभाग में पदस्थ प्रभारी जेई (जूनियर इंजीनियर) राकेश पटेल ने उसकी आटा चक्की में जबरन बिजली चोरी का केस बनाकर 2 लाख 90 हजार रुपए की रिकवरी निकाली है। इस मामले में प्रभारी जेई ने फरियादी से मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 65 हजार रुपए की मांग की थी।
इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया तो सही निकली। इस पर लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को ताला बिजली कंपनी के कार्यालय में पदस्थ प्रभारी जेई राकेश पटेल को सुशील कुशवाहा से 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल मामले में प्रभारी जेई के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर
अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार सुबह 10.30 बजे मैहर तहसील कार्यालय में आरआई राघवेंद्र सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। आरआई ने एक भूमि स्वामी से नामांतरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। इसके बाद किसान ने लोकायुक्त में शिकायत की।अपडेट
शिकायत कर्ता अनिल कुशवाहा निवासी कुशयारी तहसील मैहर के द्वारा शिकायत की गई थी सीमांकन के नाम पर पटवारी के द्वारा पूर्व में 25 हजार ले चुके थे ओर आज 20 हजार रुपए लेते रंगेहाथों लोकायुक्त की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है जांच जारी है।।।।।