जैन समुदाय की आस्था पर प्रहार,जैन बोर्ड की स्थापना हो-उज्जवल रमण
प्रयागराज । सांसद उज्जवल रमण सिंह ने लोकसभा में जैन समुदाय के आस्था पर प्रहार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जैन समुदाय अति अल्पसंख्यक हैं और राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया उनकी आस्था पर लगातार प्रहार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि गिरनार पर्वत की पांचवीं टोंक जो जैन धर्म के 22 तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान की मोक्ष स्थली हैं 13 जुलाई को मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण लाडू चढ़ाने की परम्परा हैं जिसे बल पूर्वक रोका गया यह आस्था पर प्रहार हैं।उन्होंने कहा कि दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष जंबू प्रसाद जैन व सुदीप जैन के साथ आये प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पांचवीं टोंक पहाड़ी के द्वार पर जैन यात्रियों को चिंहित कर उनकी आतंकियों जैसी तलाशी ली गई कि कहीं वो अपने साथ चावल, बादाम पूजा सामाग्री व लाडू तो नहीं ले जा रहे हैं और उन्हें भगवान नेमिनाथ के जयकारे से भी रोका गया साथ में उनके साथ मारपीट गालीगलौज तक किया यह जैन धर्म के मौलिक अधिकारों का हनन हैं।
सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के 17फरवरी 2005 के आदेशों का अनुपालन कराया जाय जिसमें तत्काल प्रभाव से जैन समुदाय के धर्म तीर्थ और संस्कृति को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए जैन बोर्ड की स्थापना की जाय।।।।