ट्रेनों में मोबाइल एवं लेडीज पर्स चोरी के शातिर अपराधी को माल सहित GRP कटनी ने किया गिरफ्तार*
कटनी। ट्रेनों में मोबाईल एवं लेडिज पर्स चोरी करने वाले शातिर अपराधी जिनसे ट्रेन के यात्री असुरक्षित महसूस कर रहे थे। बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं श्री लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक महोदय रेल कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. एलपी कश्यप व्दारा टीम गठित की गई। गठित टीम में उनि अनिल कुमार मरावी, सउनि, पवन काम्बले, सउनि रघुबर झारिया, प्रआर. मनोज मिश्रा प्रआर, बलराम दूबे, प्रआर, लव कुमार सिंह, प्रआर रघवेन्द्र शर्मा, प्रआर, शिवेन्द्र सिंह बघेल, प्रआर नन्हेलाल, प्रआर रघुराज परमार आर. अभिषेक सिंह, आर. प्रवीण तिवारी, आर. घनश्याम दीक्षित, आर. विवेक चौहान, आर नबाब पटवा, आर नरायण मिश्रा, मआर प्रिया सिंह, अंजना सिकरवार के व्दारा लगातार घर- पकड़ प्रयास के तहत गठित टीम के द्वारा निरंतर कार्यवाही करते हुये हाल ही मे दिनांक 15.11.24 को ट्रेन रीवा विलासपुर एक्स से फरियादी विक्रम सिंह की पत्नी का चोरी गया लेडीज पर्स सोना जेवरात जिसमें एक सोने का मंगलसूत्र एक सोने की अंगूठी एक जोड सोने की बाली, एक जोड़ सोने के टाप्स, एक सोने की नाक की कील, एक जोड़ पायल चांदी की, तीन जोड बिछिया कुल 6 नग एवं एक मोबाईल वीवो कंपनी का चोरी गया सम्पूर्ण मशरुका कुल कीमती डेढ़ लाख रुपये (1,50000)/रु का आरोपी सत्यम निषाद आधारकाप कटनी से त्वरित कड़ी मेहनत करते हुये अल्प समय मे सातिर अपराधी सत्यम निषाद पिता स्व. पप्पू उर्फ सीता राम निषाद उम्र 19 साल निवासी आधारकाप कटनी थाना कोतवाली जिला कटनी के कब्जे से बरामद किया आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य ट्रेनो में घटित अपराध एवं ट्रेनो में चाकू बाजी करने के अपराध में सुमार गिरफ्तारी की गई आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय कटनी द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने पर आरोपी को जिला जेल कटनी दाखिल किया गया है।।।।।