इस्टाग्राम पर साबिर ने की युवती से दोस्ती, शादी का झांसा देकर तीन साल तक करता रहा दुष्कर्म, युवती ने शादी करने को कहा तो देने लगा जान से मारने की धमकी, पुलिस ने पहुंचाया धोखेबाज आशिक को जेल*
कटनी। इंस्टाग्राम सोशल साइट पर दोस्ती करने के बाद रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की एक युवती से साबिर नामक युवक ने शादी का झांसा देकर लगातार 3 सालों तक उसका दैहिक शोषण किया। विवाह का झांसा देते हुए साबिर नामक एक युवक द्वारा युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। जब युवती ने शादी करने को कहा तो युवक साफ मुकर गया, और युवती को जान से खत्म कर देने की धमकी देने लगा। प्यार में छले जाने के बाद युवती ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर महिला थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया कि के अनुसार दिव्या (परिवर्तित नाम) की दोस्ती इस्टाग्राम पर साबिर अंसारी पिता जिया खान उम्र-32 साल निवासी बावली टोला थाना रंगनाथ नगर से हुई थी। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद उक्त युवक युवती ने शादी का झांसा देकर जबरजस्ती कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। लगातार तीन साल तक दैहिक शोषण का शिकार हो रही युवती ने जब उससे शादी करने को कहा तो उसने शादी करने से इनकार करते हुए जान से खत्म कर देने की धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध धारा-87,64(1), 64(2)m,351 (2) बी. एन. एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए युवती ने कहा कि उसने कक्षा 9 वीं तक पढाई की है और घरू कार्य करती है। साबिर अंसारी पिता जिया खान उम्र-32 साल निवासी बावली टोला थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी से करीब 03 साल पहले इंस्टाग्राम से उसकी पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनो आपस में बात करने लगे। एक बार साबिर उसके घर आया और उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया। युवती ने जब विरोध किया तो साबिर उसे विवाह करने की बात करने लगा। इसी प्रकार कई बार साबिर अंसारी ने उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर जबरजस्ती दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित युवती का कहना है कि उसका धोखेबाज आशिक उसे धोखा देकर अब किसी दूसरी लड़की से ब्याह रचाने की तैयारी कर रहा था।।।।।।