जवा घूमन गौशाला समूह के संचालक जयप्रकाश साहू से परेशान है आमजन एवं चौकीदार
कटनी। कई मीहीने से नहीं किया गया भुगतान चौकीदारों का घूमन गौशाला में जानवर एक भी नही है गंदगी की भरमार चारों तरह, गौशाला के संचालक द्वारा फर्जी तरीके से शासकीय राशि हडपी ली जा रही है।, गौशाला के चारागाह में खुद की खेतिया कर रहा है गौशाला का संचालक जिसमें कई प्रकार के खेती- वारी करके व्यापार बना दिया है गौशाला को कई तरह की सब्जियां एवं धान भुटा, अरहर लगाया हुआ है और चौकीदारों से खेती-बारी भी करता हैं , शासन द्वारा प्रत्येक गौशाला को समूह के माध्यम से दिया गया है जिस कारण हर एक जगह कई प्रकार के भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं। अपने आप को सत्ता पक्ष का खास बात कर लूट करने में लगे हैं कुछ समाजसेवी जानवरों को , कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है भूसा चारा का अता पता नहीं हैं , क्षेत्रीय लोगों इस संबंध पर जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ एवं मुख्यमंत्री से सख्त करवाई की मांग की है,।।।।।