Uncategorized
*ग्राम पंचायत मझगंवा फाठक सरपंच संतोष निषाद ने बच्चों के लिये किये अनोखे प्रयास*
कटनी जिले के ग्राम पंचायत मझगंवा फाटक के सरपंच संतोष निषाद ने स्कूल के बच्चों के लिए जिले के अधिकारियों से मांग की गांव में पढ़ रहे स्कूल में जो बच्चे हैं उनके लिए खेलकूद से संबंधित कुश्ती के लिए एक कोच और कुछ आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएं जिसके बाद अधिकारियों द्वारा कुश्ती कोच तो भेज दिया गया और आवश्यक सामग्री भेजने का आश्वासन दिया कोच द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए कुछ बच्चों को कुश्ती का प्रशिक्षण भी दिया जिसमें मुख्य भूमिका मझगंवा फाटक सरपंच संतोष निषाद इवं कुश्ती कोच चंदन चक्रवर्ती और शिक्षकगण की मौजूदगी रही इसी प्रकार अगर गांव के मुखिया की सोच हो जाए उज्जवल की ओर प्रगति करेगा।।।।