Uncategorized

महाकाल कंपनी के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है

जिला उमरिया के मानपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़गुड़ी सलैया एवं पड़वार से लगी जीवन दयानी नदी भदार एवं हलफल से महाकाल कंपनी के द्वारा पोकलेन मशीन लगाकर बीच नदियों से लगभग एक महीने से रेत ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा सरे आम रेत का अवैध उत्खनन करवाया जा रहा है जिसमें खनिज एवं राजस्व विभाग की अहम भूमिका है जिससे सैकड़ो किसानों की जमीन प्रभावित हो रही है [/video] जलस्तर कम हो रहा है पड़वार से सलैया घाट होकर जो रास्ता बरही की ओर जाता है

आए दिन वहां सैकड़ो ट्रैक्टर खड़िया लेकर खड़े रहते हैं खड़िया का उपयोग रेत ठेकेदार के द्वारा नदी में रपटा के कार्य में लगाया जाता है हजारों ट्रॉली खड़िया का उपयोग रेत के कारोबारियों के द्वारा बीच नदी में खपाई गई कुछ लोगों के द्वारा राजस्व विभाग के पड़वार हल्का पटवारी को फोन के माध्यम से सूचना दी गई कि यहां पर उत्खनन एवं बीच नदियों में रपटा बनाने का कार्य किया जा रहा है https://boltideewarenews18.com/wp-content/uploads/2024/10/VID-20241029-WA0554.mp4
हल्का पटवारी मौके पर उपस्थित हुए एवं वहां लगी बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीन के चालक से पूछा गया कि आप लोगों के द्वारा यहां कार्य क्यों किया जा रहा है इसका कागज दिखाओ तो मशीन ऑपरेटर के द्वारा कहा जाता है कि हमारे प्रभारी जैन जी एवं गोलू शुक्ला से बात करिए उनके द्वारा हमें यहां काम करने के लिए कहा गया है यह सुनकर हल्का पटवारी के द्वारा चल रही मशीनों को बंद करवाया गया और मौके से हटवाया गया एवं मौका पंचनामा तैयार किया गया वही ग्राम पंचायत पड़वार के सरपंच को भी यह ग्रामीण जनों के द्वारा अपनी समस्या बताई गई एवं सरपंच महोदय के द्वारा यह आश्वासन मिला कि मैं आप लोगों के साथ हूं जहां मेरी जरूरत रहेगी मैं वहां मौके पर उपस्थित रहकर मैं आप लोगों के साथ रहूंगी खनिज विभाग के आला अधिकारी रेत के अवैध उत्खनन में संलिप्त है उनको ना आमजन से मतलब ना किसान से मतलब आमजन एवं किसान मरता रहे उनसे उनका कोई मतलब नहीं क्षेत्रीय जन एवं ग्रामीण जन जिला प्रशासन माननीय कलेक्टर महोदय जी से अपेक्षा करते हैं कि रेत के अवैध उत्खनन को बंद कराया जाए।।।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!