महाकाल कंपनी के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है
जिला उमरिया के मानपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़गुड़ी सलैया एवं पड़वार से लगी जीवन दयानी नदी भदार एवं हलफल से महाकाल कंपनी के द्वारा पोकलेन मशीन लगाकर बीच नदियों से लगभग एक महीने से रेत ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा सरे आम रेत का अवैध उत्खनन करवाया जा रहा है जिसमें खनिज एवं राजस्व विभाग की अहम भूमिका है जिससे सैकड़ो किसानों की जमीन प्रभावित हो रही है [/video] जलस्तर कम हो रहा है पड़वार से सलैया घाट होकर जो रास्ता बरही की ओर जाता है