कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को हाईकोर्ट से मिली जमानत
लखनऊ । सुंदर भाटी पर हत्या,रंगदारी जैसे 60 से ज्यादा केस जमानत हुई,रिहाई नोएडा: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी सोनभद्र जेल में करीब चार साल बिताने के बाद जमानत पर रिहा हो चुका है। भाटी पर हत्या, लूट, रंगदारी वसूलने सहित 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर भूदेव शर्मा की हत्या में उसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। सुंदर भाटी तीन दिन पहले वाराणसी से होते दिल्ली पहुंच चुका है। भाटी के जेल से बाहर आने के बाद वेस्ट यूपी में हलचल बढ़ गई है। इस इलाके में भाटी का आतंक रहा है।
दिल्ली – एनसीआर और पश्चिमी यूपी के लिए आतंक का पर्याय रहे सुंदर भाटी करीब 30 सालों से जरायम की दुनिया में सक्रिय है। वह ग्रेटर नोएडा के घंघौला गांव का रहने वाला है। भाटी गैंग का मुख्य काम रंगदारी वसूलना, सुपारी किलिंग, स्क्रैप के ठेके लेना, सरिया चोरी आदि है। 2014 में नोएडा पुलिस ने सुंदर भाटी को अरेस्ट किया था सोनभद्र से दिल्ली गया भाटी हरेंद्र नागर उनके गनर की हत्या में उम्रकैद मिली थी हाईकोर्ट से जमानत मिली, जेल से बाहर आया भाटी अतीक-अशरफ हत्याकांड में भी भाटी का नाम आया था एक शूटर हमीरपुर जेल में सुंदर भाटी के साथ बंद था जिगाना पिस्टल भी भाटी के जरिए शूटरों तक पहुंची थी लखनऊ में अजीत हत्याकांड में भाटी के शूटर पकड़े गए थे अजीत हत्याकांड में जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था लॉरेंस गैंग से भी सुंदर भाटी के करीबी रिश्ते बताए जाते हैं अजीत सिंह हत्याकांड में दोनों ही गैंग के शूटर शामिल थे जेल में बंद रविंद्र नागर को सुंदर भाटी गैंग से खतरा हरेंद्र नागर हत्याकांड में गवाह है हरेंद्र का भाई रविंद्र नागर रविंद्र की गवाही पर सुंदर समेत 11 लोगों को सजा हुई थी।।।।।।