Uncategorized

*नाटक वीर शिवाजी हुआ मंचन ,लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को समर्पित किया गया आयोजन*

अत्यंत हर्ष का विषय है कि विंग्स सोसाइटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स कल्चरल समिति मंडीदीप रायसेन मध्य प्रदेश के तत्वाधान मैं समाज में कला के क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत राष्ट्र के हिंदवी स्वराज्य के महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज जी के जीवन के प्रसंगों पर आधारित नाटक वीर शिवाजी का मंचन भोपाल बैठक दा आर्ट हाउस 10 नंबर अरेरा कॉलोनी भोपाल दिनांक 25/ 10/ 2024 को शाम 07 बजे से किया गया , यह नाटक दर्शकों के लिए पूरी तरह से निशुल्क किया गया , जिसका मुख्य उद्देश्य शिवाजी महाराज की जीवन गाथा जन जन तक पहुंचाना ।इल्यूजन थिएटर भोपाल एवं सेवा भाव जागरण समिति का कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजन को पूरी तरह से लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी को समर्पित किया गया ।
नाटक वीर शिवाजी हिंदवी स्वराज्य के महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन की उन छोटे छोटे प्रसंगों को लिया गया जिसमे उनका सामना औरंगजेब जैसे क्रूर मुगल शासक से होता है उसी समय अफजल खान का शिवाजी महाराज को मरने के लिए आना और वीर शिवाजी द्वारा अफजल खान का पेट चीर देना , औरंगजेब के साथ युद्ध और भारत माता के साथ शिवाजी महाराज का मिलन इन्ही सब भाव पूर्ण दृश्यों संवादों और चरित्रों को रेखांकित करते हुए नाटक आगे बढ़ता है । माता जीजा बाई के आदेश से कोडंगाना का किला जीतना आदि आदि प्रसंगों के साथ नाटक दर्शकों का मन मोह लेता है ।नाटक की अवधि एक घंटे 15 मिनिट की रही ।नाटक का निर्देशन किया है मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा के प्रथम बैच के पासआउट छात्र हिम्मत गोस्वामी के द्वारा जिन्हे हाल ही मैं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभिनय पर अनुसंधान के करने हेतु जूनियर रिसर्च फेलोशिप दी गई है ।
जैसा कि हिम्मत गोस्वामी ने बताया की वीर शिवाजी महाराज की कहानियों के साथ साथ यथार्थवादी अभिनय के माध्यम से नाटक मै नाटकीयता दिखाने की कोशिश की गई है ।जिसमे सभी कलाकारों ने किरदारों को जीने की पूरी कोशिश की। जिससे ऐसा प्रतीत हुआ की नाटक मै घट रही घटनाएं आंखों के सामने घाट रही हो ।
मंच पर मौजूद कलाकार थे मनोज खरे, ऋतिक सेठिया , आर वी नायडू सर , देवा बंसल , मयंक वंशकार, मोनिका गोस्वामी, पलक सोंधियाँ, श्वेता सोंधियां, शिरीन मसीह, रिद्धिमा सिंह ,रुद्र सिंह ,कार्तिक ,कुणाल ,अभय कुशवाहा,ओम तिवारी ,राजू बुंदेला,आदित्य महतो,शिव पांडे ,मंजू पांडे और मंच परे जिन्होंने सहयोग दिया वे कलाकार थे अरुण तिवारी , प्रदीप वर्मा , महिमा पांडे, शेखर कराडकर, सुशील मिश्रा, सिद्धांत भारती ,
विंग्स थिएटर के डायरेक्टर हिम्मत गोस्वामी ने सभी मीडिया बंधुओ , सभी सुधि दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को विशेष आभार सहयोग देने के लिए ।।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!