Uncategorized
*वायरल वीडिओ पर रौन थाना पुलिस की कार्यवाही*
*आरोपियों को किसी भी हाल में नहीं बक्सा जाएगा उनकी सही जगह सलाख़ों के पीछे है*
रौन – कल दिनांक को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आरोपी सलमान खान के द्वारा लाल उर्फ अनुज सिंह राजावत की मारपीट की थी पश्चात आरोपी द्वारा पीड़ित को डरा धमका दिया गया था जिस कारण से पीड़ित थाने पर रिपोर्ट करने नहीं आया कल दिनांक 23.10.24 को वीडियो आने पर पुलिस थाना रौन द्वारा घटना पर स्वत संज्ञान लेते हुए आरोपी पर एफआईआर दर्ज की एवं आज दिनांक 24.10.24 को आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।।।।।