Uncategorized
एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर ठेकेदार के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है
- उमरिया। उमरिया जिले के ग्राम पंचायत पड़वार मूडगुड़ी सलैया से लगी जीवन दायिनी नदी हल-फल एवं भदार से रेत ठेकेदार के द्वारा एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर बीच नदियों में बड़ी पोकलेन मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है पिछले वर्ष भी रेत का अवैध उत्खनन गलत तरीके से ठेकेदार के द्वारा कराया गया था।
- जिसकी क्षेत्रीय जन के द्वारा जिले के कलेक्टर महोदय खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग को लिखित शिकायत की गई थी इस वर्ष भी रेत ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है जिससे आए दिन पानी की समस्या हो रही है पड़वार से सलैया घाट होकर बरहीपहुंच मार्ग जो है।
- वहां भी आए दिन बड़ी गाड़ियां रोड में खड़ी रहती हैं जिससे राहगीरों को समस्या होती रहती है कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के आला अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में सो रहे हैं क्षेत्रीय जन जिले के कलेक्टर महोदय जी से अपेक्षा करते हैं कि रेत का अवैध उत्खनन बंद कराया जाए।।।।।