*शांति समिति की बैठक हुई संपन्न,नवरात्रि,एवं दशहरा पर्व शासन के गाइडलाइन से हो आयोजन
विजयराघवगढ़ थाने में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने ली बैठक,अहम मुद्दों में हुई चर्चा
*शांति समिति की बैठक हुई संपन्न,नवरात्रि,एवं दशहरा पर्व शासन के गाइडलाइन से हो आयोजन*
*विजयराघवगढ़ थाने में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने ली बैठक,अहम मुद्दों में हुई चर्चा*
विजयराघवगढ़।न्यूज । पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी केपी सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को विजयराघवगढ़ थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन 4बजे शाम किया गया। क्षेत्र में शारदेय नवरात्र व दशहरे का पर्व भक्तिभाव व आस्था के साथ उल्लासपूर्वक मनाया जाये इसको लेकर थाना मे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शर्मा ने प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन से समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों को अवगत कराते हुए दिशा-निर्देशों के पालन करने की बात कही।
थाना प्रभारी ने कहा कि पंडालों में और चल समारोह के दौरान अश्लील गाने न बजाएं। दुर्गा प्रतिमाएँ स्थापित करने के लिए मुख्य मार्ग पर पंडाल न लगाऐं ताकि आवागमन बाधित न हो। दुर्गा पंडाल में रात्रि के समय कम से कम दो समिति सदस्य रुकें, जो पुलिस के संपर्क मे रहें।
समितियाँ दुर्गा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। आगजनी से बचने हेतु पंडालों में आवश्यक संसाधन की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। थाना प्रभारी ने यह भी कहा की सावधानी रखते हुए बिजली तार के समीप दुर्गा पंडाल नहीं बनाएं। पुलिस अफसरों ने बताया की लाउड स्पीकर बजाने के संबंध में न्यायालय की गाइड लाइन एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन आवश्यक होगा। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा,हरिओम बर्मन,तहसीलदार श्री शुक्ला, बीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार,सीता ताम्रकार, माधुरी मिश्रा, अधिवक्ता मंजूलता बर्मन, नगर परिषद से पूर्व अध्यक्ष अरविंद बडगैया,राकेश गुप्ता,भाजपा महामंत्री आशुतोष सराफ,निजाम भाई,नगर परिषद कर्मचारी शेख राजू, सुरेंद्र शर्मा,बिजली विभाग से लाइन मैन नईम खान,अरशद अशरफी,नंदू गुप्ता,यासीन खान,उप निरीक्षक अश्वनी यादव,अरविंद गर्ग,अंजनी झा,पप्पू प्रजापति,संजू कोल सहित समस्त पुलिस स्टॉफ, दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।