नपा सभागार बरही में एक बार फिर सम्पन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया*
नए बस स्टैंड में तैयार 28 दुकानों की होगी ऑनलाइन नीलामी*
*1 साल पूर्व भी आरक्षण की प्रक्रिया हुई थी पूर्ण, नए निर्देशों का पालन न होने का हवाला देकर पुनः हुआ आरक्षण*
*इस बार दिव्यांग के लिए कोई आरक्षण नही*
*एसटी में 3, एससी में 3, अनारक्षित विडो को 1, अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में 1 दुकान, जबकि अनारक्षित में 20 दुकानें हुई आरक्षित*
*साल 2007-08 से चल रहा दुकान नीलामी का प्रयास*
बरही/कटनी। नगर परिषद बरही के नए बस स्टैंड में यूडीएसएसएमटी मद से बनी 28 दुकानों की नीलामी के पूर्व रविवार को नपा सभागार में नपा अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल की अध्यक्षता में आरक्षण की प्रक्रिया एक बार पुनः सम्पन्न हुई। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन 2016 अंचल संपत्ति पर नियम के तहत आरक्षण प्रक्रिया, आवंटन निर्धारण एवं कलेक्टर गाइड लाइन के आधार पर प्रीमियम का निर्धारण के साथ ही एसटी, एससी वर्ग में गत जनगणना के आधार पर इस वर्ग की संख्या के आधार पर 2 प्रतिशत महिला वर्ग का आरक्षण होने का प्रावधान है, जो गत वर्ष हुए आरक्षण में पालन नही किया गया था। इस दौरान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन सिंह गौड़, पार्षद हीरालाल महतेल, संतोष द्विवेदी, गोवर्धन बढ़ई, महिला पार्षद पूजा ताम्रकार, रुकमणी वर्मन, अंजू कोल, राधेश्याम ताम्रकार, अमित गुप्ता, राजस्व निरीक्षक मनोज कोरी, स्वच्छता प्रभारी तीरथ चतुर्वेदी रिंकू, लेखापाल रमेश तोमर आदि की मौजूदगी में आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
*2011 की जनगणना के आधार पर हुआ आरक्षण*
रविवार को सम्पन्न हुई आरक्षण प्रणाली वर्ष 2011 की जनगणना में 13946 जनसंख्या के आधार पर है, जिसमे एससी, एससी वर्ग को कुल 23.56प्रतिशत, 6 दुकानें, अन्य पिछड़ा वर्ग 6 प्रतिशत 1 दुकान, विकलांग 2 प्रतिशत कोई दुकान नही, अनारक्षित विडो को 5 प्रतिशत 1 दुकान, जबकि अनारक्षित वर्ग को 20 दुकानें आरक्षित हुई है।
*ये है आरक्षण की तस्वीर*
पर्ची सिस्टम से सम्प्पन हुए आरक्षण प्रणाली में दुकान क्रमांक एससी वर्ग के लिए 12, 15, 22, एसटी वर्ग के लिए दुकान क्रमांक 2, 18 और 27, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए दुकान नंबर 9, अनारक्षित महिला वर्ग के लिए दुकान क्रमांक 17 आरक्षित हुई है, जबकि अनारक्षित वर्ग की 20 दुकानें 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 11, 13, 14, 16, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 26 और दुकान नंबर 28 आरक्षित हुई है। इन सभी दुकानों का न्यूनतम मूल्य गाइड लाइन के आधार पर 6 लाख 9 हजार रुपए मुकर्रर किया गया है।
*गत वर्ष 26 अगस्त को हुआ था आरक्षण*
पिछले डेढ़ दशक से नए बस स्टैंड में बनी दुकानों की नीलामी के असफल प्रयास नपा द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अभी तक दुकानें नीलाम होने के पूर्व ही बदनाम होने लगती है। गत वर्ष 26 अगस्त 2023 को तत्कालीन सीएमओ मनोहर विन्झवार के कार्यकाल में आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी, तब महज लागत के आधार पर साढ़े 3 लाख रुपए न्यूनतम दर निर्धारित हुई थी, लेकिन यह प्रकिया पिछले 1 साल से खटाई में पड़ी थी।
*15 वर्ष से चल रहा प्रयास*
पिछले 15 बरस से दुकान नीलाम करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन कभी राजनीतिक, टी कभी प्रशासनिक रोड़ा होने से अब भी प्रयास जारी है। इसके पूर्व भी पूर्व नपा अध्यक्ष सतीश तिवारी, पूर्व नपा अध्यक्ष बाला प्रसाद वर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष सरस्वती सतीश तिवारी के कार्यकाल में भी नीलामी के प्रयास किए गए, लेकिन हर बार अवरोध के चलते अब तक दुकानें नीलाम नही हो पाई। अब वर्तमान अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल भी एक साल से दुकानों को बेचने पूरी कोशिश कर रहे है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस बार रविवार को सम्प्पन हुई आरक्षण प्रणाली के बाद नीलामी की प्रक्रिया निर्बाध होगी या फिर कोई और उलझन पैदा होगी।
*36 दुकानें सेकंड फेज में होगी कार्यवाई*
बरही के नए बस स्टैंड में 64 दुकानें बनकर तैयार है, लेकिन पहले फेज में 28 दुकान नीलाम होगी, जबकि 36 दुकानों की नीलामी सेकंड फेज में होगी। इस बार मे सीएमओ रामशिरोमणि त्रिपाठी ने बताया कि 36 दुकानें अलग मद से बनी है, इसलिए उनकी प्रक्रिया बाद में होगी, अभी 28 दुकानों की कार्यवाई प्रारम्भ हुई है।