Uncategorized

*गणेश चतुर्थी एवं ईदमिलादुन्नवी के त्यौहारों को लेकर कोतवाली पुलिस ने किया एरिया डोमिनेशन चाक चौबंद व्यवस्थाएं, संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण*

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.)* द्वारा आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी एवं ईदमिलादुन्नवी को लेकर थाना क्षेत्र में भ्रमण करने व संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

*थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग का भ्रमण-* आज दिनांक 15.09.2024 को थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा हमराह स्टाफ व चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उनि. अंकित मिश्रा, चौकी प्रभारी खिरहनी उनि. कुलदीप सिंह के साथ में थाना क्षेत्रांतर्गत थाना तिराहा, मिशन चौक, जगन्नाथ चौक, आजाद चौक, सुख्खन चौक, शेर चौक, सराफा, झण्डा बाजार, घंटाघर, कपड़ा बाजार, सुभाष चौक, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, दिलबहार चौक, रेल्वे स्टेशन, गणेश चौक, विश्वकर्मा पार्क आदि स्थानों का पैदल भ्रमण किया गया। दौरान भ्रमण जुलूस मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए गणेश पंडालों के आयोजकों से मिलकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*यातायात एवं पैट्रोलिंग व्यवस्था-* थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आने वाले त्यौहारों को लेकर शहर के सभी मुख्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में भीड़भाड़ को देखते हुए लगातार पैट्रोलिंग की जा रही है साथ ही चार पहिया वाहनों का भी डायवर्सन किया गया है, ताकि आने जाने वाले लोगों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। गणेश चौक में भीड़ अधिक होने से भीड़ नियंत्रण हेतु वेरिकेट्स लगाकर पुलिस बल तैनात कर विशेष व्यवस्थाएं की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पुलिस बल के द्वारा पैट्रोलिंग की जा रही है।
*प्रमुख धार्मिक कार्यक्रम हेतु व्यवस्था-* शहर के गणेश चौक में विराजमान गणेश प्रतिमा एवं मेले में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी बहुतायत में श्रद्धालु आते है। जिस हेतु पर्याप्त बल लगाकर व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त सब्जी मंडी के पास, आजाद चौक एवं अन्य स्थानों पर भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें पुलिस बल लगाकर व्यवस्था की गई है।
*संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त व भ्रमण-* आने वाले त्यौहार ईदमिलादुन्नवी व गणेश विसर्जन को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है ताकि शांतिपूर्ण रूप से त्यौहार संपन्न कराया जा सके।
*सोशल मीडिया पर भी नजर-* आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में सभी सोशल मीडिया ग्रुपों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि त्यौहारों के दौरान कोई अफवाह, भ्रामक सूचना आदि न फैलाई जा सके।
*थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा* द्वारा आने वाले त्यौहारों को लेकर सभी समुदायों के लोगों से मिलजुल कर शांतिपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने व सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!