*डभौरा स्टेट बैंक में भैरवा शाही का आलम शासन की सभी योजनाएं हवा हवाई साबित हो रही हैं
डभौरा स्टेट बैंक प्रबंधक के सह ,पर , स्टेट बैंक में दलाली का कारोबार जोरों पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ई केवाईसी केवाईसी जैसे कार्यों में आम जन वंचित स्टेट बैंक में केवाईसी करने के लिए बाहर भेजते हैं स्टेट बैंक मे फॉर्म नहीं उपलब्ध होता है जिससे कि बाहर जाकर लोग प्राइवेट जीरो बैंक संचालक के यहां 30 से 40 ₹50 देकर केवाईसी करने को मजबूर जीरो बैंक का संचालन पास कहीं की है और कही और जगह खोली जा रही है जीरो बैंक जिससे कि आम जनों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है आम लोग अपना किराया लगाकर बाहर दूर गांव से आ रहे हैं स्टेट बैंक का चक्कर लग रहे हैं फिर क्या हुआ ग्रामीणों एरिया में बैंक खोलने का मतलब शासन का निर्देश है फ्री में की जाएगी ईवाईसी केवाईसी फिर क्यों गरीबों को साथ ऐसा जुल्म हो रहा है शासन की बड़ी-बड़ी योजनाओं को लीपा पोती में लगे हैं बैंक के कर्मचारी एवं अधिकारी एवं बैंक महाप्रबंधक इस संबंध में स्थाई लोगों ने जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया है।