अतिथि शिक्षक महासंघ बैनर तले जिला मैहर ने मुख्यमंत्री जी के नाम सौपा ज्ञापन
मैहर जिले का समस्त अतिथि शिक्षक रैली निकाल मुख्यमंत्री जी के नाम जिला अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें उसमें मुख्य रूप से व्यापमं उत्तीर्ण,अनुभव को आधार मानकर ऐसे अतिथि शिक्षकों का नियमितकरण करना चाहिए लेकिन आज दिनाँक तक पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा महापंचायत में कुछ घोषणा की गई थी लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उनके सरकार द्वारा अतिथि शिक्षक के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये गए सिर्फ वेतन वृद्धि को छोड़कर,आज अतिथि शिक्षक दर-दर की ढोकरे खाने को मजबूर हो गया है यहाँ तक सत्र 2024-25 को 3 माह हुए बीत गए लेकिन आज भी पूरी तरह संपूर्ण अतिथि शिक्षको की भर्ती नही की जा सकी है इस स्तिथि में अगर रिजल्ट कम आता है तो अतिथि शिक्षक को अगले सत्र में बाहर रखने के आदेश जारी कर दिया जाता है जो कि न्याय संगत नही है ऐसे आदेश का विरोध किया गया आजाद अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद पांडे एवं समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष श्री साजिद अली खान ने बताया कि मध्यप्रदेश का एक एक अतिथि शिक्षक अपने परिवार सहित 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर सामूहिक रूप हड़ताल कर भोपाल कूच करेगा और जब तक हमारी मांगे नही मानी जाएगी हम भोपाल छोड़ कर नही आयेगे।
ज्ञापन देने बालों में मुख्यरूप संतोष द्वीवेदी,नीरज शुक्ला,प्रमोद अबाधिया,शिवप्रताप सिंगरहा, ब्लॉक सचिव रामनगर, पुष्पेन्द्र प्रजापति, पप्पू सिंगरहा,राजेश कुमार पटेल ब्लॉक उपाअध्यक्ष रामनगर, शिव प्रसाद द्विवेदी, अजित साकेत,रोहणी साकेत,राजकुमार नामदेव, स्वामीदीन यादव,राकेश सिंह, रामनारायण द्विवेदी, आदि सैकड़ो अतिथि शिक्षक शामिल रहे।