बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी
दिल -खोलकर कर रहे बाढ़ प्रभावितों की मदद
कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र में आई बाढ से प्रभावितों की सहायता के लिए सभी वर्गों, संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने यथा सामर्थ्य खाद्य पदार्थ, अनाज, एवं अन्य सामग्री के साथ -साथ आर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान किया है।
दानदाताओं से अब तक करीब 60 क्विंटल चावल,दाल,आटा के अलावा नमक, 16 टीन खाद्य तेल ,दो बोरी मसाले, बिस्किट, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर और तीन क्विंटल आलू-प्याज के अलावा ब्रेड, दूध, नमकीन, सहित 500कंबल,800साडियां,500 टी – शर्ट,486 बरमूडा पैंट, के अतिरिक्त 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए करीब 800 टी-शर्ट एवं 232 बरमूडा दान के रूप में बाढ़ प्रभावितों के सहयोग के लिए मिला है।
इसके अलावा करीब साढ़े चार लाख रुपए की सहयोग राशि भी दानदाताओं ने दिया है। मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह ने 4 क्विंटल चावल,4क्विंटल आटा, डेढ़ क्विंटल दाल, गैस सिलेंडर 12 किलो ग्राम मसाले जिसमें हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और धनियां पाउडर शामिल हैं सहयोग स्वरूप प्रदान किया है।
टीम देग तेग फतेह संस्था ने 1200 पैकेट ब्रेड,2040 पैकेट बिस्किट,10 हजार पाउच पानी ,648 पैकेट दूध पैकेट,500 पैकेट नमकीन और कपड़े का सहयोग दिया है। राइस मिल एसोसिएशन ने 25 क्विंटल चावल, दो टीन खाद्य तेल, दो कार्टून बिस्किट,दाल एसोसिएशन ने ढाई क्विंटल दाल, मेसर्स अजय फूड्स बरगवा ने 5 क्विंटल आटा का सहयोग प्रदान किया है। इसके अलावा कई अन्य संस्थानों और संगठनों सहित औद्योगिक इकाइयों और उद्योगपतियों ने भी मदद के इस पुण्य कार्य के लिए दिल खोलकर दान दिया है। विकास श्रीवास्तव