कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दो मेडिकल एजेंसी की, की गई जांच 6 औषधियों के नमूने जांच हेतु भेजे गए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए*
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में दवा दुकानों की जांच हेतु चलाये जा रहे
कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में दवा दुकानों की जांच हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत औषधि निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला कटनी द्वारा गुरुवार को गर्ग चौराहा स्थित मेसर्स श्री रामसंस एवं मेसर्स समीक्षा मेडिकल एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकान में वैद्य औषधि अनुज्ञप्ति में पायी गयी एवं औषधि निरीक्षक द्वारा दुकान में औषधियों के क्रय एवं विक्रय बीजकों की जांच की जाकर मेसर्स श्री रामसंस से 3 औषधियों के नमूने जांच हेतु लिए गए। इसी प्रकार कार्यवाही के दौरान मेसर्स समीक्षा मेडिकल एजेंसी से 6 औषधियों के नमूने लिये जाकर औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल जांच हेतु भेजे गये है। उक्त औषधियों के जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत कार्यवाही की जायेगी। विकास श्रीवास्तव