Uncategorized
*भीम युवा शक्ति संगठन द्वारा थाना प्रभारी को सौंपा गया ज्ञापन*
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग की लड़की के साथ कुछ दबंगों के द्वारा दुष्कर्म की बारदात को अंजाम देने से आरोपियों को फांसी की सजा-ए-मौत की मांग के सम्बंध में ज्ञापन बाबत*
जिला कटनी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दिनांक 04.05.2024 को अनुसूचित जनजाति की लड़की के साथ कुछ दबंगों ब्रजेश प्रजापति, राहुल प्रजापति और संदीप प्रजापति के द्वारा मैजिक वायस चेंजर एप के माध्यम अपनी आवाज को बदलकर महिला की आवाज में आवास भत्ता व स्कालरशिप देने की आड़ में बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है जो कि एक घोर निंदनीय एवं शर्मनाक तथा दिल दहला देने वाली घटना है जिस संबंध में भीम युवा शक्ति संगठन बरही जिला-कटनी (म.प्र.) द्वारा उक्त आरोपियों को फांसी सजा-ए-मौत की मांग करता है जिसका ज्ञापन श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय बरही के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी की ओर सादर सम्प्रेषित किया गया।
जिसमें काफी युवा शामिल होकर ज्ञापन दिए।