Uncategorized
*जीजा ने नाबालिक साली को भगाकर ले गया*
लडकी की खोज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को दिया पत्र*
विकास श्रीवास्तव कटनी
कटनी। कटनी, पिता ने नाबालिक लडकी की खोज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कटनी को दीया पत्र।
कमल आदिवासी/स्व. रामसेवक आदिवासी ग्राम इमालिया, माधवनगर कटनी का निवासी है जिसकी छोटी लडकी कु लक्ष्मी आदिवासी जो कि लगभग अभी 15 साल 10 महीने की है, जिसका बड़ा दामाद भीम भुजवा रावट लाइन, कुम्हार का निवासी हैं। उसने अपनी नाबालिक साली को दिनांक 20.05.2024 को दोपहर 12 बजे अपनी ससुराल से भगाकर ले गया है। जिसकी रिर्पोट कमल आदिवासी ने अपने बडी लडकी के साथ जाकर माधव नगर थाना मे की है।