गर्मी की शिद्दत बढ़ने के साथ मोबाइल फटने का सिलसिला
गर्मी की शिद्दत बढ़ने के साथ मोबाइल फटने का सिलसिला
गर्मी की शिद्दत बढ़ने के साथ मोबाइल फटने का सिलसिला हुआ तेज़ ?
कान में ईयरफोन, जेब में मोबाइल… अचानक हुआ ब्लास्ट, स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत
UP : कानपुर में स्कूटी से जा रही महिला के मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हो। तभी महिला ने स्कूटी पर से नियंत्रण खो दिया। स्कूटी सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर से टकरा गई।महिला पूजा स्कूटी से सिर के बल नीचे सड़क पर गिर गई। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।फर्रुखाबाद जनपद के नहरैया गांव निवासी योगेन्द्र की 28 साल की पत्नी पूजा सुबह 10 बजे स्कूटी से कानपुर जा रही थीं। उन्हें कानपुर के सेंट्रल स्टेशन से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़नी थी।कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर चौबेपुर थाना क्षेत्र में मानपुर गांव के पास दोपहर दो बजे पेट्रोल पंप के सामने उनका मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया।ब्लास्ट होते ही उनकी तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर गिर गई।पुलिस को तलाशी में महिला के पास से आधार कार्ड मिला, जिससे उनकी पहचान हो पाई।
#Kanpur #UttarPradesh
#Mobileblas गोंडा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण