जिलाबदर के आरोपी को कैमोर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री केपी सिंह एवं थाना प्रभारी कैमोर निरीक्षक अरविंद चौबे ने मुखबिर की सूचना पर अनुभाग स्तरीय टीम गठित कर जिलाबदर सहित मारपीट,बलवा,चोरी,अवैध शराब,अवैध हथियार, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना इत्यादि मामलों के आरोपी शुभम केवट पिता राजकुमार केवट उम्र 28 वर्ष निवासी मेहगांव, कैमोर को घेराबंदी कर मेहगांव माइंस कॉलोनी के सामने भागते समय पहाड़ी से गिरफ्तार किया, आरोपी शुभम केवट थाने का लिस्टेड गुंडा बदमाश है जिसके ऊपर अनेक धाराओं में 15 से अधिक मामले पंजीबद्ध हैं, तथा बदमाश शुभम केवट को वर्ष 2015 में भी जिलाबदर उल्लंघन करने पर जेल भेजा जा चुका है, बदमाश का दोबारा जिलाबदर किया गया था, जो बदमाश शुभम केवट द्वारा पुनः जिलाबदर का उल्लंघन किया गया तथा शुभम केवट के मेहगांव क्षेत्र में होने की सूचना पर बदमाश की घेराबंदी करने हेतु टीम रवाना की गई,तथा बदमाश को कड़ी मशक्कत के बाद पहाड़ी से पकड़ा गया,बदमाश को पकड़ने में निरीक्षक अरविंद चौबे के नेतृत्व में सउनि देवचंद भलावी,सउनि मथुरा प्रसाद,प्रआर प्रेम पटेल,आर विनोद,अजीत,विक्रम,अंकुल एवं प्रआर चालक चंद्रभान विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।।।