विकास कार्यो का लोकार्पण करेगे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक* *कई करोड़ों की सौगात नगर परिषद के तत्वावधान मे देगे संजय पाठक*
कैमोर नगर परिषद विकास के पथ पर नित नयी ऊचाईयों को छू रहा है। नगर परिषद कैमोर का विकास विधायक का नाम रोशन कर रहा प्रदेश मे चर्चा का विषय बनी पहली नगर परिषद कैमोर । काबिलेतारीफ बात तो यह है की जिन कार्यों का भूमि पूजन संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा कराया गया था आज उन कार्यो का कार्य पूर्ण की ओर है अतः सभी कार्यो का लोकार्पण भी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ही करेगे। बताया जा रहा है की कैमोर नगर परिषद मे अनुभवसाली जन प्रतिनिधियों ने इतिहास रच दिया। विकास भी सिर्फ मूलभूत सुविधाओं तक सिमित नही बल्कि सौंदर्यीकरण के अलावा अनेको तरह तरह के पार्क ओपन जीम चिल्डन पार्क से लेकर रद्दी सामान से तैयार किए गये पाक अपनी सुन्दरता की कहानी बता रहा है। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की मंशा अनुसार इन दिनों नगर मे अनेको विकास कार्य पूर्णतः की ओर है जिनका लोकार्पण विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा जल्द किया जाएगा। अमरैयापार संडे मार्केट भाटिया मुहल्ले से भट्टा मुहल्ला तिराहा नवी पार्क के साथ साथ वार्डो की रोडो का जल्द होगा लोकार्पण। उपाध्यक्ष संतोष केवट ने जानकारी देते हुए कहा की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की प्रेरणा से जागरूक होकर नगर परिषद के पार्षदगण अधिकारीयों व नगर के वरिष्ठ जनो के मार्गदर्शन से अनेको कार्य पूर्ण हो रहे हैं जिनका लोकार्पण विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के करकमलों द्वारा कर विधायक जी नगर को एक बडी सौगात देगे ।
*इन कार्यों का होगा लोकार्पण*
वार्ड न 10 संडे मार्केट पर फाउंडेन गार्डन वार्ड न 2 मे पार्क विभिन वार्डो मे डामरीकरण अमरैयापार मे रोड का कायाकल्प वार्ड न 4 मे डामरीकरण पैट्रोल पम्प रोड किनारे सैल्फी प्वाईंट हमारा कैमोर के नाम से निर्माण कार्य प्रगती पर है जहा पानी फुहारा भी लगाना सुनिश्चित हुआ है। इन कार्यो का लोकार्पण विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा कराया जाना है साथ ही अनेको कार्यो का प्रशासनिक नियमानुसार टैंडर उपरांत कार्य किया जाना तैय किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ है। उपाध्यक्ष संतोष केवट ने यह भी कहा की कुछ वार्ड एसीसी सीमेंट प्लांट व एवरेस्ट की भूमि पर आते हैं जिसकी बजह से वार्डो का विकास थमा हुआ है जल्द इसका निराकरण विधायक महोदय द्वारा करा उन वार्डो मे भी विकास कार्य किए जाएगे।