सरसी आईलैंड में पर्यटकों के लिए बनाई गई सुविधाओं का सीएम जी ने किया अवलोकन*
कटनी । प्रदेष के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने सरसी आईलैंड में पर्यटको के लिए बनाई गई सुविधाओं का अवलोकन – किया। आईलैंड में पर्यटक सुविधा केंद्र, 3 वोट क्लब, 10 आवासीय कक्ष, रेस्टोरेंट एवं बार, कान्फेस हाल, जिम, लाइब्रेरी, चिल्ड्रन प्ले एरिया तथा अन्य खेल सुविधाएं जैसे बैट मिंटन, टेबिल टेनिस, स्टार ग्रेबिंग, सैंड वालीवाल, साइकिलिंग आदि की सुविधाएं, लैंड स्केपिंग एवं गार्डन का विकास 40 किलो वाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है। सरसी आईलैंड को मार्कण्डेय घाट जिला मैहर एवं इटमा घाट जिला उमरिया से जोडा गया है। वोट क्लब एवं जेटटी चार स्पीड बोट, एक जेट स्की, मिनी क्रूज, – ड्रायवर डारमेट्री, पार्किंग, कैफेटेरिया तथा जन सुविधाएं विकसित की गई है।
मुख्यमंत्री जी ने सरसी आईलैंड पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन भी किया तथा पर्यटन विकास निगम के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री जी ने सरसी आईलैंड पर आधारित ब्रोषर का विमोचन भी किया।इस अवसर पर प्रदेष के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री
राजेन्द्र शुक्ला, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी, ब्यौदारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरड कोर मध्यप्रदेष पर्यटन विकास नि प्रबंध संचालक डा इलैया राजा टी, शहडोल जिला पंचायत अध्यक्ष सुभा मिश्रा विषेष रूप से उपस्थित रहे।।।।।।