नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी से भड़के भानू प्रताप
नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से स्थल पर धरना दे रहे किसानों को गिरफ्तार करने पर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. फिरोजाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को गिरफ्तार किए गए सभी किसान तत्काल रिहा करना चाहिए. उनकी मांगों को भी मान लेना चाहिए. सरकार अगर किसानों को रिहा नहीं करेगी तो देश भर में चक्का जाम किया जाएगा. नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी से भड़के ठाकुर भानू प्रताप सिंह
बता दें कि जमीन अधिग्रहण के खिलाफ नोएडा के किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले दिल्ली कूच कर रहे थे. रास्ते मे नोएडा में बैरिकेडिंग कराकर पुलिस ने जब किसानों को रोका तो किसान दलित प्रेरणा स्थल पर ही धरने पर बैठ गए किसानों का आंदोलन बढ़ता देखकर पुलिस ने मंगलवार को 160 आंदोलनकारी किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उनके टेंटो को भी उखाड़ दिया था. प्रयागराज जिले के भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी डा० बी के सिंह प्रदेश महासचिव , प्रदेश संगठन मत्री राकेश सिंह ,ठाकुर कृष्णराज सिंह मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी प्रयागराज मण्डल , प्रयागराज जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह तथा किसान क्राती दल के जिला अध्यक्ष दिपक तिवारीअपनी संगठन के कार्यकर्ताओं तथा हजारों किसान साथियों के साथ प्रयागराज से जल्द ही नोएडा के लिए कुच करेंगे अभी भी वक्त है सरकार अपनी भूल को सुधार ले किसानों की मागों को पूरा कर हमारे किसान साथियों को रिहा करे ।।।।।