नब अधिवक्ताओ ने जानी उच्च न्यायलय की कार्यविधि – एड आर के सिंह सैनी*
मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला प्रभारी श्री आर के सिंह सैनी जी के बुलावे पर नव अधिवक्ता एडवोकेट अक्षय बजाज के साथ 20-25 अधिवक्तागण जिला शिकायत निवारण समिति की सदस्य एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज के मार्गदर्शन मे मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय की कार्य विधि की बारीकीयों को समझने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल के रूप मे जबलपुर गए। जबलपुर मे मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला प्रभारी श्री आर के सिंह सैनी जी व उनके सहयोगी वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने कटनी से गए नव अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात कर उनको मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय का भ्रमण करवाकर उन्हें विभिन्न अदालत की कार्य प्रणाली को समझाया व दिखाया। ताकि नव अधिवक्तागण अपने विधि कार्य प्रणाली मे आने वाली समस्याओ का स्वयं समाधान कर सके। इसके साथ ही श्री आर के सिंह सैनी जी ने अपने चैम्बर मे वरिष्ठ अधिवक्ताओ के साथ नव अधिवक्ताओ के द्वारा कार्य विधि के प्रणाली के प्रश्नों का जवाब भीं दिया व उन्होंने कहा की आपको कटनी मे किसी भीं तरह की कार्य विधि मे आ रही समस्याओ के समाधान के लिए आप जिला शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करवाए। साथ ही श्री आर के सिंह सैनी जी ने नव युवा अधिवक्ता मंडल से चर्चा के दौरान कहा की आप सभी अगले माह जबलपुर आये ताकि हम आप सभी को उच्च न्यायलय के माननीय न्यायाधीशगणों से भेंट करवा कर उनके मार्गदर्शन मे एक कार्य शाला को आयोजित करके उसमे विधिक जानकारी प्रदान की जाएगी। नव अधिवक्तागण मे अक्षय बजाज के साथ एडवोकेट राजेश सिंह,एडवोकेट समर सैनी,एडवोकेट विक्रांत सैनी,अभिनव रावत, एडवोकेट विपिन चक्रवर्ती,एडवोकेट कहकस्जा मंज़ूरी, एडवोकेट नेहा,फातिमा खातून, एडवोकेट सभया दुबे,एडवोकेट यशपाल सिंह राजपूत, एडवोकेट नेमा,एडवोकेट मनोज यादव, एडवोकेट आकाश बर्मन,एडवोकेट रितेश दुबे,एडवोकेट आयुष सोनी, एडवोकेट अभिषेक सोनी, एडवोकेट हिमांशु शर्मा, एड अनुज सैन नमन तिवारी, अनुज पटेल, संदीप तोमर, अभिषेक तिवारी, उमंग खरे, राहुल तोमर, विष्णु शर्मा, अनिकेत जायसवाल, अभिषेक पटेल, अनुराग गुप्ता।।।।।।