मुख्यमंत्री तिर्थ दर्शन योजना के हितग्राहों को हरि झंडी दिखा कर रवाना किए* *नगर परिषद अंतर्गत 8 हितग्राहियों का जत्था हुआ रवाना*
विजयराघवगढ़।न्यूज नगर परिषद अंतर्गत 8 दर्शनार्थी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत दर्शन करने विजयराघवगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष केवट नगर परिषद प्रभारी सीता ताम्रकार ने वाहन को हरि झंडी दिखा कटनी के लिए रवाना किया तत्पश्चात नगर परिषद के उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन,एवं पार्षद एवं अधिकारियों, कर्मचारियों सीता ताम्रकार,सूरज विश्वकर्मा,रविदास,मनोज प्रजापति,सुरेंद्र शर्मा,शेख राजू,धर्मेंद्र त्रिपाठी,देवदास नामदेव,विपिन बर्मन,राजेश,मिथलेश की उपस्थित में फूलमाला पहना कर उन्हे बधाई दी तथा सफल यात्रा की शुभकामनाएं भी दी। ज्ञात हो की बुजुर्गों के लिए खास योजना मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गयी जिसका लाभ मध्यप्रदेश के हर वर्ग के लोग उठा रहे हैं। इसी तारतम्य मे आज विजयराघवगढ़ नगर परिषद अंतर्गत योजना मे चिंहित 8 हितग्राही द्वारकाधीश यात्रा के लिए रवाना किए गये जिनका सम्मान नगर परिषद के जन प्रतिनिधि नगर के गणमान्य नागरिक व अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को कटनी के लिए रवाना काया गया कटनी से सभी सैकडो यात्री ट्रेन के माध्यम से यात्रा करेगे।।।।