Uncategorized
*महापौर प्रीति संजीव सूरी ने पल्स पोलियो अभियान में पोलियो दवा पिलाने जनमानस से की अपील* *8 दिसंबर से 10 दिसम्बर तक चलेगा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान*
कटनी।पल्स पोलियो अभियान की सफलता एवं शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत कटनी नगरीय क्षेत्र में 8 दिसम्बर से 10 दिसंबर तक 3 दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा जिसमें शत- प्रतिशत 0 से 5 साल तक के बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
नगर पालिक निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगर की जनता से अपील की है कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो के इस महाभियान में सहभागी बने तथा अपने नज़दीकी बूथ में जाकर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियोरोधी दवा अवश्य पिलायें एवं आसपास के नागरिकों को भी अधिक से अधिक जागरूक करें।।।।।।।