Uncategorized
*मैहर-संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में मिली युवती की लाश*
*लोकेशन अमरपाटन*
*पत्रकार अकलेश पटेल कि रिर्पोट*
अमरपाटन। मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में स्नेहा पब्लिक स्कूल के बगल में ,झड़ियो में मिली युवती की लाश,युवती की नही हुई शिनाख्त,सूचना पर पहुँची अमरपाटन पुलिस एवं थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी, फॉरेंसिक टीम को किया जा रहा है इंतजार।
रीती देवी मांझी निवासी राजापुर त्योंथर जिला रीवा के रूप में हुई मृतिका की हुई शिनाख्त , मानशिक रूप से थी विछिप्त, परिजन कर रहे थे काफी दिन से तलाश, पर मृत्यु का कारण अभी भी अज्ञात, आंगे की कार्यवाही में जुटी पुलिस।।।।।।।