Uncategorized

*लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते हैं पत्रकार :तोमर* *पत्रकारों को जनोन मुखी पत्रकारिता करनी चाहिए:शलभ* *श्रमजीवी पत्रकारों का मुरैना जिला सम्मेलन पोरसा मैं संपन्न…!*

मुरैना। जिले की पोरसा तहसील में मंगलवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का मुरैना जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। उक्त सम्मेलन संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें पत्रकारों का सम्मान किया गया विधायक महापौर जनपद अध्यक्ष सहित प्रदेश के कई पदाधिकारियों ने आयोजन में हिस्सा लिया।
मुरैना जिले की तहसील पोरसा में मंगलवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकारसंघ का जिला सम्मेलन पोरसा ब्लॉक इकाई द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता का नजरिया ही बदल गया है। अगर पत्रकार चाहे तो अपनी कलम से लोगों का जरिया बदल सकता है। लेकिन वर्तमान की पत्रकारिता में पत्रकार केवल आईसी कार्ड तक सीमित होकर रह गए हैं। इस समय जो नव युवक पत्रकारिता में जुड़ रहे हैं उन्होंने अध्ययन करना बंद कर दिया है जिस कारण वह पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य से भटक चुके हैं। लोगों की समस्याओं को संबंधित जन प्रतिनिधि व अधिकारियों तक पहुंचाना पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य है। वहीं पीडित समाज के हर व्यक्ति की समस्या को शासन तक पहुंचाना एक अच्छे पत्रकार की पहचान होती है। पत्रकार समाज हित कर्तव्य निर्वहन करै, जिसे जनोन मुखी पत्रकारिता कह सकें जो पत्रकारिता का मूल है। जिससे समाज पत्रकारो के साथ सदैव खड़ा रहे और उसकी रक्षा कर सके । पत्रकार को अपनी गरिमा के अनुरुप ही कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर आपकी कलम में सच्चाई है और वह किसी भी तरह से बिकी नहीं है तो आपको किसी के आगे झुकना नहीं पड़ेगा। जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है और होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का एक आईना होता है। जो समस्याऐं समाज में दिखती हैं पत्रकार उन्हीं को सरकार व संबंधित लोगों तक पहुंचाता है जिससे वह निराकरण कर सकें। उन्होंने इस दौरान समाज में लोकप्रिय सतना के चिकित्सक का उदाहरण दिया इसके लिए तीन दिन बाजार बंद रहा उसका स्थानांतरण सरकार को वापस करना पड़ा और फिर वह महापौर बना
श्री तोमर ने कहा कि मैंने इस किस्से को इसलिए सुनाया क्योंकि अगर आप व्यवहारिक होंगे तो निश्चित तौर पर लोग आपसे जुड़ेंगे और हर परिस्थिति में आपके साथ खड़े रहेंगे। लेकिन मेरा मानना है कि पत्रकारों को सदैव अध्ययनशील रहना चाहिए वह अध्यनशील रहेंगे तो उनका ज्ञान अच्छा होगा प्रश्न अच्छे होंगे समाज को भी उनका विशेष लाभ मिलेगा इस दौरान उन्होंने संगठन के ज्ञापन की मांगों पर कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से जरूर इस संबंध में विचार विमर्श करूंगा और पत्रकार भवन की मांग के लिए किसी भवन उपलब्ध कराने हेतु उन्होंने महापौर को आदेश किया ।
उन्होंने सभी प्रदेश पदाधिकारियों और प्रान्ताध्यक्ष शलभ भदौरिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने नागाजी महाराज की धरती पोरसा को सम्मेलन के लिए चुना इस दौरान संघ के अध्यक्ष मंडल के पूर्व संयोजक राजकुमार दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के लिए ही राजनेता पत्रकार अधिकारी सभी कार्य करते हैं और हमें यह नहीं भूलना चाहिए हम जिस समाज से हैं उस समाज के लिए हम कभी पीठ ना दिखाएं उन्होंने कहा मध्यप्रदेश श्रमजीवीपत्रकार संघ के प्रान्ताध्यक्ष शलभ भदौरिया के संघर्ष का नतीजा है कि जो आज संगठन देश के सर्वाधिक लोकप्रिय संगठन बना हुआ है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साथी मो.अली ने कहा कि सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए ये बात
सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुऐ कहा है। कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट कहा है कि पत्रकार को उसके विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान के अनुच्छेद 19(1) से सुरक्षित है। केवल सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो सकता ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली, नगर निगम महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष, श्री मती कुशुम रामवीर सिंह तोमर विधायक देवेन्द्र सखवार अम्बाह, योगेश पाल भाजपा जिला अध्यक्ष गुप्ता, सुरेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सचिव महेश मिश्रा, भिंड संयुक्त सचिव रामगोपाल बंसल, सबलगढ़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप मंडरे, सम्भागीय कविता मंडरे, ग्वालियर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज गोस्वामी,अध्यक्ष मंडल के पूर्व संयोजक राजकुमार दुबे,कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर, राधा किशन सिंघल संभागीय अध्यक्ष, राकेश शर्मा संभागीय महासचिव, भिंड, विक्रम जादोन जिलाध्यक्ष भिंड,अभिषेक सक्सेना जिला अध्यक्ष,शाजापुर, गजेन्द्रसिंह परिहारजिला अध्यक्ष शहडोल, सतीश मालवीय,मण्डल अध्यक्ष भाजपा रामकुमार गुप्ता पोरसा, इस दौरान समस्त अतिथियौं का पगड़ी पहनाकर साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ। सरस्वती वंदना शिवम कॉलेज की छात्राओं ने की उसके उपरांत जिला अध्यक्ष रामशरण शर्मा स्वागत उद्बोधन दिया और कमलसिंह तोमर रवि तोमर रामपाल तोमर प्रेमचंद अग्रवाल राधा कृष्ण गुप्ता की टीम ने सभी अतिथि गणों को माला पहनकर स्वागत किया कार्यक्रम में ब्लॉक इकाई के सभी अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया इस दौरान प्रदेश के पदाधिकारी और जिला के पदाधिकारी द्वारा तथा ब्लॉक के अध्यक्षों ने भी मंच पर आकर अपनी अपनी बात रखी कार्यक्रम में सबलगढ़ को जिला बनाने की मांग ब्लॉक इकाई सबलगढ़ के अध्यक्ष राघवेंद्रसिंह भदौरिया ने अपने संबोधन में रखी जिसे दुबारा जोरदार ढंग से सम्भागीय अध्यक्ष राधा कृष्ण सिंगल द्वारा रखी वे जब तक माइक से नहीं हटे जब तक प्रांताध्यक्ष स्वीकृति प्रदान नहीं करदी ।
जनवरी 2025को सबलगढ़ जिले की जिला कार्यकारिणी की घोषणा के साथ सबलगढ़ को संगठन की 59 वीं जिला इकाई बन जाएगी ।
आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष कमलसिंह तोमर ने किया। आयोजन का जोरदार संचालन सुधीर आचार्य ने किया।
*बॉक्स*

*मुख्यमंत्री के नाम
ज्ञापन सौंपा..!*

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मुरैना जिला इकाई द्वारा विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह तोमर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पत्रकार भवन की जगह वापस दिलाए जाने स्वास्थ्य बीमा निशुल्क करने एवं पत्रकारों को सुरक्षा एक्ट लागू करने के साथ-साथ मुरैना मै पत्रकार कॉलोनी एवं पत्रकार भवन बनाने की मांग की गई थी। जिस पर श्री
तोमर ने नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती शारदा सोलंकी को आदेशित करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए एक भवन मुहैया कराया जाये। और इनकी शेष मांगों के विषय में मै शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने सुरेश शर्मा
ग्वालियर जिले की पुराने साथी वरिष्ठ पत्रकार आचरण के स्थानीय संपादक सुरेश शर्मा को ग्वालियर जिला इकाई के अध्यक्ष शाहनवाज खान के ने प्रस्ताव एवं ग्वालियर हलचल के संपादक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और
कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप माढरे की समर्थन से प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर ग्वालियर चंबल संभाग का प्रभार सौंपा। श्री शर्मा ने भी आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि मैं सदैव संगठन की लिए समर्पित होकर कार्य करूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!