Uncategorized

*एस.पी. कटनी के निर्देशन में डी.पी. एस. स्कूल में आयोजित हुई “सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला”* *दिल्ली पब्लिक स्कूल में लगी कटनी पुलिस की सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की पाठशाला।*

कटनी।। एसपी कटनी अभिजीत रंजन ने स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों की जानकारी देने के साथ ही किया उन्हें नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति भी जागरूक। स्टूडेंट्स सहित स्टाफ को भी दिलवाई नशे से दूर रहने की शपथ।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कटनी पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल कटनी (डी.पी. एस.) में पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में ‘साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन उपस्थित रहे तथा कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, थाना प्रभारी यातायात राहुल पांडेय, महिला थाना प्रभारी उनि. रश्मि सोनकर तथा सायबर सेल कटनी में कार्यरत् अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पगुच्छ अर्पित कर माँ वीणापाणि का वंदन किया गया। इसी श्रृंखला में विद्यालय के शाखा निदेशक अनुराग जैन एवं प्रबंध निदेशक जूही जैन के द्वारा पुलिस अधीक्षक कटनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी को पौधा एवं कार्ड अर्पित कर उनका स्वागत किया गया।
इसके उपरांत सभी अधिकारीगणों ने क्रमशः बच्चों को संबोधित करते हुए साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई, सड़क यातायात के नियमों का पालन कैसे किया जाए, इस विषय पर चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय के बच्चों को बहुत बारीकी से जानकारी देते हुए उन्हें यह बताया कि किस तरह ओटीपी फ्रॉड, साइबर अरेस्ट एवं अनाधिकृत गेम का आज हम सभी लोग शिकार हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग बहुत ही सावधानी के साथ करें, किसी भी प्रकार का अपना पासवर्ड या कोई अन्य पिन कोड किसी के साथ शेयर ना करें। हमेशा सावधानी बरतें तथा जो लोग हमारे इर्द-गिर्द है, उन सबको भी इसकी जानकारी दें तथा किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान से एवं सामाजिक नुकसान सेलोगों को बचाने का प्रयास करें। उद्बोधन के दौरान पुलिस अधीक्षक कटनी रंजन जी द्वारा विद्यालय के बच्चों से बात करते हुए उनसे कुछ प्रश्न पूंछ कर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया गया तथा भविष्य में उन्हें क्या करना चाहिए तथा अपने जीवन को कैसे बेहतर बनाया जाए, इस बारे में भी एसपी कटनी द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई तथा साइबर अपराध से बचने के उपाय भी सुझाए। विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका जूही जैन जी ने अपने संदेश में जिला पुलिस बल कटनी का धन्यवाद किया तथा बच्चों से यह कहा कि आपको इन सारे नियमों का पालन करना चाहिए तथा अपने माता-पिता तक भी यह जानकारी प्रेषित करनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि हम भविष्य में ऐसी ही कार्यशालाओं का आयोजन करते रहेंगे ताकि हमारे बच्चे सभी जानकारी से रूबरू होते रहें।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा सभी स्टूडेंट्स से वर्तमान परिवेश में जो नशे की गिरफ्त में लोग आते जा रहे हैं, उसको ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए, सभी को हमेशा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को यह भी शपथ दिलाई गई कि समाज में लिंगभेद नहीं करूंगा। मैं नारी शिक्षा को बढ़ावा दूंगा। मैं महिलाओं के सम्मान और आदर की भावना रखूंगा। मैं समाज में व्याप्त सभी बुराइयों से लडूंगा। साइबर क्राइम से बचने के उपाय, बाल विवाह की रोकथाम, यातायात नियमों, और 100 डायल सेवा के उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए :-

> पुलिस सेवाः 100
➤ चाइल्ड हेल्पलाइनः 1098
> महिला हेल्पलाइनः 1091, 1090
> एम्बुलेंस सेवाः 102
> फायर सेवाः 101
> रोड एक्सीडेंट हेल्पलाइनः 1073
> मिसिंग चाइल्ड/ वूमन हेल्पलाइनः 1094
> साइबर क्राइम हेल्पलाइनः 155620, 1930

इस दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल के शाखा निदेशक अनुराग जैन एवं प्रबंध निदेशक जूही जैन, प्राचार्य सीमा दुबे सहित स्कूल के अन्य स्टाफ व स्टूडेंट्स ने, कटनी पुलिस की इस जागरूकता मुहिम का लाभ लेकर, इन कार्यक्रमों की तारीफ की।।।।।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!