Uncategorized
*भोंपू बजे भैंस के सामने*
कटनी जनपद पंचायत के सामने भैस बांध अध्यक्ष अपने सदस्यों के साथ धरने पर बैठी – भैस के सामने बिन बजा किया विरोध प्रदर्शन
-ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्य में सहायक इंजीनियर एस के खुर्द पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
-धरने पर बैठी जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता बाई सहायक इंजीनियर एस के खुर्द को तत्काल निलंबित करने की मांग पर अड़ी – गीता बाई ने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत से जो भी ग्राम पंचायत कार्य होते है, उन्हें अवगत नहीं कराया जाता है। नव जनपद पंचायत सदस्यों ने एक राय होकर कहा कि अगर सामंतवादी मानसिकता के तहत आदिवासी जनपद पंचायत अध्यक्ष को परेशान करने का क्रम शुरू से जारी है अगर इसी तरीके से माहौल रहा तो हम लोग सामूहिक इस्तीफा देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मिसाल पेश करेंगे।।।।।।