भाकियू (भानू) के बैनर तले यमुनापार में खाद की समस्या को लेकर चल रहे आंदोलन में पहुंचे जिला कृषि अधिकारी केके सिंह
प्रयागराज ।भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर तले खाद की समस्या को लेकर ९ दिसम्बर से चल रहे अनिश्चित कालीन जन आंदोलन १० दिसम्बर को किसानों के बीच जिला कृषि अधिकारी के. के. सिंह पहुंचे आश्वासन दिया कि कल तक हर समितियों में खाद उपलब्ध करा दी जाएगी प्रदेश महासचिव डाक्टर बी के सिंह ने कहा कि जब तक हर समित में खाद नहीं पहुंच जाती तब तक प्रयागराज के भाकियू (भानु) के जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह तथा किसान क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि जिले के यमुनापार में डीए पी खाद के लिए किसान परेशान हैं अभी तक किसानों की बुआई नहीं हो पाई है जबतक किसानों तक खाद नहीं पहुंच जाती आंदोलन चलता रहेगा मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह , प्रदेश महा सचीव डाक्टर बीके सिंह , मण्डल महा सचीव अकुंश शुक्ला , प्रदेश सचीव लाल पुष्पराज सिंह ‘ मण्डल अध्यक्ष राम बाबु सिंह , महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुमन अवश्थी , मण्डल प्रभारी ( मण्डल मिडिया प्रभारी ) प्रयागराज मण्डल ठाकुर कृष्णराज सिंह , मण्डल उपाध्यक्ष राजकुश तिवारी दुकान जी तथा सैकड़ो पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे तथा सैकड़ो किसान जन आंदोलन पर डटे हुए हैं।