विदुप अग्रहरी ने मेजा क्षेत्र में किया भ्रमण , लोगो के बीच दुख सुख में हुये शरिक
प्रयागराज । मेजा क्षेत्र मे शुक्रवार को पूर्व सांसद स्व० श्यामा चरण गुप्ता के सुपुत्र विदुत अग्रहरी ने भारतीय किसान यूनियन भानू के संगठन मत्री राकेश कुमार सिंह व मण्डल प्रभारी ठाकुर कृष्णराज सिंह के साथ मेजा क्षेत्र के खानपुर गांव में जवाहर लाल कन्नौजिया के घर प्रदीप कन्नोजिया के तिलक में शरिक हुए इस मौके पर खानपुर के पूर्व प्रधान लाल बाबू कन्नौजिया , नागर गुप्ता ,संदीप , मनोज , संतोष ,गुलाब चमार तथा बहुत सारे लोग इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे । इसके बाद विदुप अग्रहरी ने मेजा क्षेत्र के बधवा गांव मे राजेश पटेल उर्फ बुलबुल पटेल के पिता इन्द्र बहादुर सिंह पटेल के मृत्यु पर उनके घर जा कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए इश्वर से प्रार्थना किया इस मौके पर क्षेत्र से बहुत सारे लोग उपस्थित रहे । विदुप अग्रहरी ने कहा मै अपना जीवन अपने पिता की तरफ समाज में आप लोगो के बीच रह कर निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करता रहूंगा यह हमारा वादा है।।।।