उमरिया /मानपुर
बीती शाम 6 बजे ग्राम कछौहा निवासी हेमा पटेल पति इंद्रपाल पटेल को अचानक बुखार आ जाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया था लेकिन समुचित इलाज की व्यवस्था न होने और डॉक्टरों की लापरवाही से हेमा पटेल उम्र 36 वर्ष ने 5:00 बजे दम तोड़ दिया परिजनों का आरोप है कि हमारे मरीज को समुचित इलाज नहीं मिला है इसके जिम्मेदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के बीएमओ निशांत सिंह परिहार है।।परिजनों ने सीएचसी मानपुर के गेट पर मृतक हेमा पटेल का शव रख कर प्रशासन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के लचर रवैया के कारण गई हेमा पटेल की जान के जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है साथ ही बीएमओ निशांत सिंह परिहार को तत्काल मानपुर से हटाए जाने की मांग अनु विभागीय अधिकारी मानपुर श्री कमलेश राम नीरज से की है।।।।।