*पानी रोको अभियान में युवा सबेरा समिति की अनोखी पहल**ग्राम पंचायत व स्वंयसेवियों ने किया श्रमदान*
रीठी। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की इकाई नवांकुर संस्था युवा सबेरा समिति द्वारा मध्यप्रदेश शासन व मध्यप्रदेश जनअभियान के द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण अंतर्गत नदी और नालों को रोककर जल को संचित करने का अभियान सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में जनअभियान परिषद की इकाइयों द्वारा किया जा रहा है जिसमें जल को संरक्षित करने के साथ साथ आमजन को दीवार लेखन, समुदाय के बीच पहुंचकर आपसी चर्चा व ग्राम पंचायत व ग्राम के नागरिकों एवं स्वयंसेवियों के साथ समन्वय बनाकर जल रोको अभियान को अफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत कैमोरी में जल संरक्षण की गतिविधियां आयोजित की गई। इस अभियान में ग्राम पंचायत कैमोरी के सरपंच आदित्य तिवारी , ग्राम पंचायत सचिव उदय कुमार यादव के सहयोग से मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था युवा सवेरा समिति के सदस्यों ने मिलकर बोरी बंधान का कार्य आया कुंड नाले पर किया गया। जल जीवन मिशन के नेशनल मास्टर ट्रेनर गोवर्धन रजक ने श्रमदान देकर वर्षा जल संरक्षण एवं पानी बचाने के संबंध में समस्त सहयोगियों एवं ग्रामीणों को इस तरह ककी गतिविधियों को करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जिन स्वंयसेवियों ने सहयोग दिया युवा सबेरा समिति की ओर से सादर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।।।।।