Uncategorized
*नगर परिषद अध्यक्ष एवं सी.एम.ओ. के तानाशाही के खिलाफ धरने पर बैठे पार्षद*
अमरपाटन नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के तानाशाही एवं नियम विरुद्ध कार्य करने तथा जातिहीन द्वेष भावना से वार्डो का विकाश न करने के विरुद्ध क्रमिक धरना प्रदर्शन रामनगर रोड स्थित डॉ. अम्बेडकर तिराहा के पास धरना शुरू किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष एवं सी.एम.ओ. के तानाशाही के खिलाफ धरने पर बैठे पार्षद वार्डों में जनहित के निर्माण कार्यों की सही तरीके से काम करने की कर रहे हैं मांग।
धरना की शुरुआत में प्रमुख रूप से आर.एल.सागर सरपंच ग्राम पंचायत किरहाई, पार्षद श्रीमती दुर्गा धर्मेन्द्र बंसल, पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू उर्मलिया, पार्षद प्रतिनिधि परवेज खान, वरिष्ठ समाजसेवी रामचन्द्र साकेत, कैदी लाल बंसल एवं वार्डों के समस्त नागरिकगण उपस्थित रहे।