लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने कटनी जिले के ग्राम पंचायत खडोला के सचिव शुभराज सोनी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ग्राम चनेहटी निवासी बल्लू सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक से लोन लेने के लिए उसने ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया था। जिसके एवज में सचिव शुभराज सोनी द्वारा 35 हजार रुपए की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त पुलिस जबलपुर से की थी। आज गुरुवार की दोपहर डीएसपी नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, नरेश बेहरा सहित 5 अन्य सदस्यों की टीम ने सचिव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।।।।।।