डभौरा नगर परिषद में बिना अनुमत के, नगर परिषद वार्ड नंबर 5 में चल रहा है नया मकान निर्माण कार्य*
सोसाइटी के पीछे चार मकानों में चल रहा है नया निर्माण कार्य इस संबंध में नगर परिषद मे सूचना पहुंचाने के बाद क्या कार्रवाई की जाती है इस संबंध में, यह तो आगे आने वाला समय ही बताएगा लेकिन नागरिक प्रशासक विभाग द्वारा जारी आदेशों का खुलेआम उड़ाई जा रही है धजिया शासन के नियमा अनुसार नगर पालिका नगर निगम नगर परिषद बिना सूचना दिए बगैर कोई काम नया निर्माण मकान नहीं कर सकता है अनुमति लेने के बाद ही नया निर्माण का कार्य कर सकता है लेकिन रीवा जिला के डभौरा नगर परिषद में उल्टा ही देखने को मिल रहा है यहां पर आए दिन नया निर्माण मकान कार्य चलता रहता है लेकिन बिना नगर परिषद को सूचना दिए ही अवैध तरीके से कच्चा एवं पक्का निर्माण कराया जाता है जवाबदार अधिकारियों को इस संबंध में सूचना प्राप्त होने के बाद भी पार्षद एवं अध्यक्ष सीएमओ द्वारा इस संबंध में कोई भी कार्यवाही सुनिश्चित नहीं कर पाते हैं जिससे कि आए दिन ऐसे ही मामले सामने देखने एवं सुनने को मिल रहा है इस संबंध में लोगों ने नागरिक प्रशासक विभाग भोपाल एवं जिला को मुखिया को खबर के माध्यम से अवगत कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।।।।।