चंद्रशेखर मिश्रा जी के अथक प्रयास से तहसील जवा के ग्राम पंचायत जोंहा को कृषि विभाग रीवा द्वारा लिया गया गोद
यंत्रदूत ग्राम योजना के द्वाराकिसान संगोष्ठी का कार्यक्रम ग्राम पंचायत जोंहा में मनाया गया जिसमें कृषि विभाग के बड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर कृषि क्षेत्र को कैसे कम लागत पर अधिक उत्पादन हो इस पर चर्चा करते हुए किसानों को मान सम्मान के साथ बैठकर उनको समझाया गया श्री मनीष पांडे सहायक कृषि यंत्री रीवा, यू पी बागरी उपसंचालक कृषि रीवा, अखिलेश पांडे वैज्ञानिक कृषिविज्ञान केंद्र रीवा, मांडवी शरण चतुर्वेदी प्रभारी यांत्रिक सहायक ,प्रवीण शुक्ला हलयंत्र चालक ,शरद मिश्रा स्वच्छक , के द्वारा किसानों के हित के लिए पैदावार कैसे बढ़ाएं ,कम लागत की फसल कैसे तैयार किया जाए जिससे किसान सशक्त कैसे बने किसानों के लिए यह भी बताया गया की फसल की कटाई के बाद अपनी जमीन में आग न लगाए अपनी जमीन को बंजर होने से कैसे बचाए कृषि अभियांत्रिकी द्वारा कौन कौन से यंत्र छूट में प्राप्त हो सकते हैं और सभी प्रमुख यंत्रों को श्री मुनीश पांडे द्वारा उनके कार्यों को बताया गया प्रमुख रूप से किसान उपस्थित रहे भूपेश मिश्रा तेजवली मिश्रा धनेंद्र कुमार द्विवेदी सरपंच जोन्हा शशिधर प्रसाद द्विवेदी शशिभूषण मिश्रा राजेश्वर प्रसाद मिश्रा जयप्रकाश मिश्रा मनीष पांडे मुन्ना आदि, भारी संख्या में किसान उपस्थित रह।।।।