Uncategorized

बरही पुलिस की मादक पदार्थ के विरूद्ध बडी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रेल्वे स्टेशन खन्ना बंजारी के पास रीठी की रहने वाली पारधी महिलाओं के कब्जें से पकडा गया भारी मात्रा में गांजा दिनांक 27.11.2024

पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस की मादक पदार्थ के विरूद्ध बडी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रेल्वे स्टेशन खन्ना बंजारी के पास रीठी की रहने वाली पारधी महिलाओं से पकडा गया भारी मात्रा में गांजा

विवरण – पुलिस अधीक्षक कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य मे थाना बरही पुलिस द्वारा दिनाक 27.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर रेल्वे स्टेशन खन्ना बंजारी बरही के पास ग्राम सुगमा थाना रीठी की रहने वाली दो महिलाओं जो झारखण्ड से गांजा लेकर बरही बैचने की फिराक खडी हैं कि सूचना पर मय हमराह स्टाप के घेराबंदी करके दोनों महिलाओं को मुखबिर सूचना के आधार पर पकडकर चैक किया गया एवं नाम पता पूॅछने पर अपना नाम 01. चंदा बाई पारधी पति सुक्कल पारधी उम्र 45 साल निवासी सुगमा थाना रीठी 02. जिलिसनी उर्फ जुलिसना पारधी पति लौडी उर्फ राकेश पारधी उम्र 30 साल निवासी सुगमा थाना बरही जिला कटनी बतायी। जिनकी चैकिग के दौरान तलाशी लेने पर उनके पास रखी 6 पोटरियों में जिनमें वह अपने लाने ले जाने के कपडे , अन्य सामान रखती हैं ताकि किसी को कोई शंक संदेह न हो कि तलाशी के दौरान 6 पोटरियों में कुल 72 किलो 540 ग्राम कीमत करीबन 725400 रूपये का मिला जो आरोपियों के कब्जे से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश कर जेल भेजा गया है।

आरोपीगण – 01. चंदा बाई पति सुक्कल पारधी उम्र 45 साल निवासी सुगमा थाना रीठी
02. जिलिसनी उर्फ जुलिसना पति लौडी उर्फ राकेश पारधी उम्र 30 साल

निवासी सुगमा थाना बरही जिला कटनी

मात्रा – 72 किलो 540 ग्राम कीमत करीबन 725400

भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी.के.के.पटेल चैकी प्रभारी खितौली , उप निरी शैलेंद्र सिंह सेंगर , सउनि दिनेश प्रसाद गौतम, सउनि.देवानंद शर्मा , प्र आर. अजय पाठक, प्रआर उदय, आर.सुनील मरकाम, आर विवेक श्रीवास्तव ,आर अवधेश प्रताप सिंह ,आर. जगत , आर. सोनू आर्मो , आर. अंकित बडगैया आर गिरिवर सिंह की मुख्य भूमिका रही।।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!