Uncategorized

अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मां शारदा धाम मैहर में सम्पन्न

अखण्ड ब्राम्हण सेवा समिति भारतवर्ष का प्रदेश स्तरीए संगोष्ठी मां शारदा की नगरी मैहर में 09 एवं 10 नवंबर को दो दिवसीय सम्मेलन भगवान परशुराम की शोभायात्रा के साथ शुरु हुआ और बड़ा अखाड़ा परिसर से घण्टाघर चौक तक वाहन रैली 9 नवंबर को निकाली गई देश के कोने कोने से आये हुए अतिथियों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय एवं संगोष्ठी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ महाराष्ट्र पंडित अर्चना शुक्ला के मुख्यातिथि एवं पंडित रवि राजन मिश्रा एवं बहन पंडित मोना थापक प्रदेशाध्यक्ष के आतिथ्य में 09 नवंबर को सायंकाल में सम्पन्न हुआ 10 नवंबर रविवार को प्रदेश स्तरीय अधिवेशन भगवान परशुराम के पूजन अर्चन से बड़ा अखाड़ा पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री सीताशरण महराज की गरिमामई उपस्थिति एवं संगठन के राष्ट्रीय धर्म गुरु पंडित उपेन्द्र नाथ द्विवेदी, पंडित सुभाष चतुर्वेदी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुख्यातिथि पंडित सुधाकर द्विवेदी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के विशिष्ठ आतिथ्य और अन्य प्रदेश और जिले से उपस्थिति पदाधिकारियो एवं सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ सभी जिले एवं संभाग से उपस्थिति पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे अतिथियों का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष द्वय पंडित रवि राजन मिश्रा एवं पंडित मोना थापक ने किया आये हुए अतिथियों का स्वागत उद्बोधन पंडित जितेन्द्र कुमार दुबे प्रदेश सचिव ने किया स्वागत गीत संगठन के सदस्य पंडित सुनील कुमार मिश्रा की पुत्री सगुन मिश्रा के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति से की गई मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुभाष चतुर्वेदी ने सभी विप्र बंधुओं से संगठित होकर संगठन एवं ब्राह्मण हितार्थ कार्यों के लिए विचार रखे उन्होंने अपने उद्बोधन में याचना नहीं अब रण होगा संघर्ष बड़ा भीषण होगा अब तक तो सहते आए हैं अब और नहीं सह पायेंगे हिंसा से अब तक दूर रहें अब और नहीं रह पायेंगे मारेंगे या मर जायेगे हर विप्रो का यह प्रण होगा याचना नहीं अब रण होगा संघर्ष बड़ा भीषण होगा के साथ आव्हान किया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुधाकर द्विवेदी ने संगठन के कार्यों के बारे में अपने विचार रखे मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के प्रमुख पंडित सुरेश द्विवेदी ने किया प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ पंडित रश्मि मिश्रा ने सभी उपस्थित अतिथियों के समक्ष अपने विचार रखे और वर्तमान समय में ब्राह्मणों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ संगठित होकर कार्य करने की अपील की सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा संगठन की प्रत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन किया गया धन्यवाद प्रस्ताव मैहर जिला अध्यक्ष पंडित अशोक तिवारी ने किया सभी का आभार व्यक्त सतना जिला अध्यक्ष पंडित शोभनाथ मिश्रा छोटू ने किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में पंडित कृष्ण कुमार पाण्डेय, पंडित धर्मेन्द्र पाण्डेय, पंडित अशोक सिंह तिवारी, पंडित सत्यनारायण पाण्डेय का विशेष योगदान रहा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में पूरे भारतवर्ष से विप्र बंधु संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे सभी संभाग एवं जिला अध्यक्ष ने अपने विचार रखे पण्डित श्री शशिकांत तिवारी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश पण्डित श्री वेदप्रकाश पाण्डेय प्रदेश संगठन मंत्री गुजरात के साथ हमारे मध्य प्रदेश से बहन पंडित मीरा व्यास प्रदेश संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ, ग्वालियर से सम्भाग अध्यक्ष बहिन रेखा दुबे सीधी से से पण्डित श्री संदीप शुक्ला जी पंडित श्री अभिषेक तिवारी युवा जिला अध्यक्ष एवम समस्त टीम जिला रीवा से जिला अध्यक्ष पण्डित श्री नागेन्द्र शास्त्री जी बहिन सरला द्विवेदी एवम समस्त टीम ग्वालियर जिला अध्यक्ष पण्डित श्री गजेंद्र मिश्रा एवम समस्त जिला ग्वालियर की टीम जिला भिण्ड से जिला अध्यक्ष पण्डित श्री अवधेश पचौरी एवम समस्त जिला भिण्ड की टीम अनूपपुर से जिला अध्यक्ष पण्डित श्री विनोद कुमार गौतम तथा बहिन अर्चना मिश्रा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं समस्त जिला अनूपपुर की टीम जिला सतना से जिला अध्यक्ष पण्डित श्री शोभनाथ मिश्रा छोटू भैया तथा बहिन सोनू पाण्डेय जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के साथ समस्त जिला सतना की टीम जिला मैहर से जिला अध्यक्ष पण्डित श्री अशोक तिवारी जी तथा बहिन वन्दना तिवारी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सहित युवा जिला अध्यक्ष पंडित श्री कांत पाण्डेय, हीतेश शुक्ला समस्त जिला जिला मैहर की टीम जिला उमरिया से जिला अध्यक्ष पण्डित श्री रमेश द्विवेदी जी तथा बहिन इंद्रावती मिश्रा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवम समस्त जिला उमरिया की टीम जिला शहडोल से जिला अध्यक्ष पण्डित श्री उदयभान शर्मा जी एवं समस्त टीम भोपाल से पण्डित श्री मनोज कुमार मिश्रा पण्डित श्री उमेश शर्मा जी एवम समस्त टीम छिंदवाड़ा से बहिन बॉबी शर्मा जिला होशंगाबाद से पण्डित श्री सन्तोष मिश्रा जी एवम समस्त टीम देवास जिले से पण्डित श्री सिद्धार्थ अवस्थी सम्भाग अध्यक्ष उज्जैन तथा बहिन पूनम अवस्थी जिला अध्यक्ष महिला जिला देवास समस्त टीम जिला जबलपुर से सम्भाग अध्यक्ष पण्डित श्री कामता प्रसाद द्विवेदी जिला अध्यक्ष पण्डित श्री के के शुक्ला जी, पंडित संजय कुमार मिश्रा जिला महासचिव, पण्डित श्री नीरज नयन त्रिपाठी एवं सतना, मैहर, रीवा एवं सीधी जिले से हजारों की संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे। एवं अखंड ब्राह्मण सेवा समिति की पत्रिका का विमोचन भी किया गया।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!