Uncategorized

10 वर्षों में विकास के नाम पर करोड़ से अधिक खर्च होने के बाद नहीं सुधरी ग्राम सभा मंदुरी गांव की दुर्दशा

प्रयागराज । यह आम जनता है सब कुछ जानती है और समय आने पर इन नेताओं को मुंहतोड़ जवाब भी देती है तहसील बारा ब्लॉक शंकरगढ़ ग्राम सभा मंदुरी गांव में विकास के नाम पर 10 वर्षों के बीच करोड़ से अधिक की सरकारी रकम जिम्मेदारों ने मनमानी तरीके से खर्च कर दी है लेकिन ग्राम सभा मंदुरी गांव की सड़कों की हाल फिर भी बेहद खराब है नगर क्षेत्र की तमाम सड़कों की दुर्दशा के बीच की सड़क की चर्चा कर ली जाए तो पूरे ग्राम सभा मंदुरी गांव के भ्रष्टाचार को बेनकाब करने के लिए पर्याप्त है सड़क की बदतर स्थिति में चलने पर राहगीर और नगरवासी आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं उन्हें चोट लग जाती है लेकिन जनहित का दावा करने वाले तमाम नेता जन प्रतिनिधि आम जनता का हाल जानने का प्रयास नहीं कर सके हैं नगर क्षेत्र की जनता अनाथ है और उनका हाल जानने वाला नगर में कोई नहीं है बारिश के दिनों में ग्राम सभा मंदुरी गांव की सड़कों में पानी भर जाता है अन्य दिनों में भी यह सड़क बदहाल स्थिति में रहती है ग्राम सभा मंदुरी गांव के लोगों ने कई बार सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की लेकिन करोड़ों खर्च कर विकास का दावा करने ने सड़क की मरम्मत नहीं कराई है जिससे आम जनता के बीच जमकर आक्रोश ब्याप्त है स्थानीय विधायक सांसद और पूर्व विधायक और पूर्व सांसद सहित किसी ने भी सड़क की मरम्मत की ओर ठोस पहल नहीं की है जिससे मंच माइक से लंबे चौड़े भाषण देने वाले इन नेताओं के झूठे बयान बाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है यह आम जनता है सब कुछ जानती है और समय आने पर इन नेताओं को मुंहतोड़ जवाब भी देती है
सवाल उठता है कि ग्राम सभा मंदुरी गांव के विकास के नाम पर सरकारी रकम कहां खर्च कर रही है सरकार यह बड़ी जांच का विषय है लेकिन योजना से जुड़े जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदारों की पीठ थप थपाकर बेहतर विकास कराए जाने की वाहवाही लूट रहे हैं मामला समझ में नहीं आता है कि कहां गड़बड़ है ग्राम सभा मंदुरी गांव मे बीते 10 वर्षों में करोड़ से अधिक की रकम विकास के नाम पर खर्च हो गई है लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है जिससे जिम्मेदारों के निष्ठा पर सवाल खड़ा होना लाजमी है ग्राम सभा मंदुरी गांव में बीते 10 वर्षों में कराए गए विकास कार्यों की यदि योगी सरकार ने शासन से जांच कराई तो सरकारी रकम को पलीता लगाने वाले अधिकारी के कारनामों का बड़ा खुलासा होगा लेकिन सवाल उठता है कि भ्रष्टाचार की जांच निष्पक्ष तरीके से करने का साहस कौन अधिकारी कर पाएगा यदि किसी अधिकारी ने ग्राम सभा मंदुरी गांव के भ्रष्टाचार की निष्पक्ष तरीके से जांच कर कार्यवाही कर दी तो उस अधिकारी की मुसीबत बढ़ाना तय हैं जिससे अधिकारी भी पचड़े में पड़ने से बचना चाहते हैं जिससे अपनी दुर्दशा पर ग्राम सभा मंदुरी क्षेत्र की जनता आंसू बहा रही है।।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!