Uncategorized
*उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार का गुरूवार रात्रि कटनी आगमन*
रात्रि विश्राम कटनी में करेंगे उच्च शिक्षा मंत्री*
कटनी( 24 अक्टूबर ) – प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार का गुरूवार 24 अक्टूबर को रात्रि 9ः10 बजे 20173 – वंदेभारत एक्सप्रेस द्वारा कटनी आगमन होगा। मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार यहां 24 अक्टूबर को सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा शुक्रवार 25 अक्टूबर को प्रातः 9ः30 बजे कार द्वारा व्हाया शाहनगर होते हुए पन्ना में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार सम्मेलन के लिए प्रस्थान करेंगे।