थाना नैनी पुलिस व एस०ओ०जी० यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा 07 टप्पेबाज गिरफ्तार
कब्जे से चोरी के 91,500 रुपया, 02 अदद पीली धातु चेन व घटना में प्रयुक्त 02 अदद आटो बरामद ।
प्रयागराज । थाना नैनी पुलिस टीम व एसओजी) यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा 11 अक्टूबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर टप्पेबाज 1. मोहम्मद ताजिम पुत्र मो० अहमद निवासी बुदावा थाना घुरपुर प्रयागराज 2. मो0 एजाज उर्फ रहमान पुत्र जमीलुहक निवासी पुरवाखास थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज 3. घनश्याम भारतीया पुत्र हजारी लाल भारतीया निवासी ब्येहरा थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज 4. विशाल पुत्र लल्लन निवासी कर्मा बाजार थाना घूरपुर प्रयागराज 5. करीम पुत्र अब्दुल हादी निवासी पुरवाखास थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज 6. बबलू उर्फ अमानत पुत्र हाजीरजब अली निवासी सारंगापूर थाना घुरपुर प्रयागराज 7. शिवम सोनी पुत्र स्व० मुन्ना सोनी नि० घूरपुर बाजार थाना घूरपुर प्रयागराज व अभियुक्तगण के कब्जे से 91,500 रुपया नगद, 02 अदद पीली धातु की चेन व घटना में प्रयुक्त 02 अदद आटो बरामद। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।।।