शिक्षा के प्रसार के लिए नारायण डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ शुभारम्भ
प्रयागराज | उपरौड़ा लोहारी दुर्गा मन्दिर के समीप नारायण डिजिटल लाइब्रेरी का प्रेम नारायण सिंह पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथों से फीता काट कर हुआ शुभारम्भ, अब गांव में ही रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों बच्चों को अच्छी सुविधा के लिए अब भटकना नहीं होगा और न ही पैसे की कमी की वजह से जरूरी पुस्तकों से वंचित होंगे। क्षेत्र में सूबे की सबसे बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी बनने जा रही है। खास यह कि इसमें डिजिटल रूप के अलावा प्रिंटेड पुस्तकें भी होंगी। छात्र-छात्राएं टोकन मनी जमा करके इस लाइब्रेरी का उपयोग कर सकेंगे।
छात्र-छात्राएं यहां आकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। यह नारायण डिजिटल लाइब्रेरी लाइब्रेरी दिघिया बेंदो मार्ग पर लोहारी में स्तिथ है, छात्र-छात्राएं इसमें तैयारी के साथ इस लाइब्रेरी में सभी सुविधा से परिपूर्ण 24घंटे सब दिन संचालित की जाएगी छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। इसमें कंप्यूटर एवं एसी लगे होने के साथ कई अन्य सुविधाएं भी होंगी।आंनद प्रकाश ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर डिजिटल फार्म में किताबें होंगे। अन्य कई तरह की भी किताबें होंगी। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रिंटेड किताबें, पत्रिकाएं भी होंगी। उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं से मामूली शुल्क लिया जाएगा।क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहें |।।।।