Uncategorized

*शहीद दिवस के मौके पर शहीद परेड के माध्यम से दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि*

*देश पर मर मिटने वाले शहीदों के परिवार जनों को किया गया सम्मानित

कटनी। कटनी देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को शहीद दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी जिला पुलिस कप्तान श्री अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) के नेतृत्व में शहीद परेड के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप यादव (IAS), सीजेएम श्रीमती विनीता गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायालय कटनी, डीएफओ श्री गौरव शर्मा, द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया, कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, एसडीएम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा,जेल अधीक्षक श्री प्रदीप चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जिला कटनी, जन प्रतिनिधि श्री दीपक टंडन, श्री शशांक श्रीवास्तव, श्री राम रतन पायल, रक्षित निरीक्षक श्रीमति संध्या राजपूत, जिले के थाना प्रभारी सहित जिला बल के जवान मौजूद रहे।

*शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा*

आयोजित कार्यक्रम में अमर जवान स्मारक पर माल्यार्पण कर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वही शोक परेड के माध्यम से गन बैरल सहित परेड लाइन पर मौजूद जवानों द्वारा शहीदों की शहादत को याद रखते हुए अपना सिर झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पण किये गए।
शोक परेड उपरांत आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सिक्किम के पाक्योंग में सेना के वाहन की दुर्घटना में मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ग्राम हरदुआ निवासी मां भारती के वीर सपूत शहीद स्वर्गीय श्री प्रदीप पटेल के परिजनों का सम्मान किया गया, एवं जिला कटनी पुलिस के शहीद स्वर्गीय श्री भोला प्रसाद मिश्रा, स्वर्गीय श्री सुशील कुमार मिश्रा, स्वर्गीय श्री श्रवण कुमार गर्ग, स्वर्गीय श्री हीरालाल केवट, स्वर्गीय श्री काशीराम यादव, स्वर्गीय श्री हृदय नारायण यादव, स्वर्गीय श्री विजय पटेल, स्वर्गीय श्री राजा साहू, स्वर्गीय श्री विनोद राय, स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह, स्वर्गीय श्री अनिल नायडू, स्वर्गीय श्री अविनाश सिंह के परिजनों का सम्मान किया गया इस दौरान जिला पुलिस कप्तान श्री अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप यादव (IAS),सीजेएम श्रीमती विनीता गुप्ता, डीएफओ श्री गौरव शर्मा द्वारा शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।।।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!