Uncategorized
सांप और नेवले की लड़ाई को शांत कराने के लिए महिला ने फेकी ईंट, सांप ने दौड़कर महिला को ही डस लिया हुयी मौत
प्रयागराज । मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर फुरसत राम का पुरा गांव में सांप व नेवले की लड़ाई में दखल देना महिला को महंगा पड़ गया। सांप ने दौड़ाकर महिला को ही डस लिया। उपचार के दौरान महिला कि जान चली गई। घटना को लेकर परिजनों मे कोहराम मच गया है। रामनगर फुरसत राम का पुरा गांव के रहने वाले लाल चंद्र भारतीया की पत्नी फूला देवी शनिवार सुबह घर के बाहर काम करने के बाद मुर्गियों को दाना डालने गईं। इस दौरान उन्होंने देखा कि मुर्गीयों के पास नेवले और सांप में लड़ाई हो रही थी। यह नजारा देख उन्होंने मुर्गियों को बचाने के लिए सांप व नेवले पर इंट फेंक दी सांप गुस्से में था और महिला पर दौड़ कर आक्रमण कर दिया और डस लिया जिससे महिला की मौत हो गई।।।।