पुलिस द्वारा आयोजित शिविर मे 55 शिकायतें प्राप्त हुई लगभग सभी का निराकरण हुआ*
*थाना बरही में किया गया अनुभाग स्तरीय जन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन*
बरही मे पुलिस ने जन समस्याओं का निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया। कटनी पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार बढ़ रही शिकायतों को देखते हुए शिकायतों के निराकरण हेतु अनु विभाग स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिए जन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन करने हुए निर्देशित किया गया था जिससे लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुना जाकर मौके पर ही तत्काल उसका निराकरण किया जा सके जिसके परिपालन में आज दिनांक 17.10.2024 को थाना बरही में
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देश पर विजयराघवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के.पी. सिंह एवं थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव की उपस्थिति में अनुभाग स्तरीय जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया एवं इस जन शिकायत शिविर में सभी प्रकार की लगभग 55 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतें जमीन संबंधी राजस्व विभाग से सम्बन्धित मिली जिनमें संबंधित विभाग में आवेदक को जाने की सलाह दी गई, अन्य शिकायतों में घरेलू बाद विवाद, सीएम हेल्पलाइन, न्यायालय संबंधी शिकायत, बैंक ऋण संबंधी शिकायत ,जमीन कब्जा दिलाने से सम्बन्धित शिकायतों को मौके पर ही सुनकर निराकरण का प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप लगभग 30 से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं अन्य 25 शिकायतों के निराकरण करने हेतु एसडीओपी केपी सिंह द्वारा थाना प्रभारी एवं स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, एसडीओपी केपी सिंह एवं थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र यादव द्वारा इस तरह के शिविर का आयोजन लगातार किए जाने की बात कही गई ।।।।।।।